पलामू: पुलिस ने कुख्यात डॉन डब्लू सिंह और राजू तिर्की गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने पिस्टल और तीन गोली बरामद किया है. तीनों पर डब्लू सिंह और राजू तिर्की के लिए जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप है. तीनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. गिरफ्तार आदर्श सिंह टाउन थाना क्षेत्र के नावाटोली, विंरेंद्र महतो पोखराहा और अमित गुप्ता शाहपुर का रहने वाला है.
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा और खनवा के बीच कुछ अपराधिक तत्व जमीन पर कब्जा करवाने के लिए जा रहे हैं, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें: गुजरात के सूरत से झारखंड का इनामी नक्सली गिरफ्तार, पलामू का रहने वाला है गुड्डू
पुलिस को मिली कई अहम जानकारी
गिरफ्तार तीनों युवकों ने पुलिस को डब्लू सिंह और राजू तिर्की के कारोबार के संबंध में कई अहम जानकारी दी है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस तीनों के बताए गए बातों का सत्यापन कर रही है, कई ऐसे नाम भी मिले हैं जो इस कारोबार में शामिल हैं, सभी के खिलाफ एक योजना तैयार किया जा रहा है. छापेमारी में एएसपी के विजयशंकर और सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि शामिल थे.