पलामू: स्कूल के चापाकल से पानी पीने के बाद तीन छात्राएं बेहोश हो गईं (Three girl students fainted after drinking water ). छात्राओं के बेहोश होने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और कुछ देर के लिए स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तीनों छात्राओं के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. फिलहाल तीनों छात्राएं ठीक थी हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
ये भी पढ़ें: स्कूल में 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर तांत्रिक से कराई झाड़फूंक, जांच शुरू
पलामू के सतबरवा प्रखंड के मध्य विद्यालय बारी में कैफी, हसीना और सफीना नाम की छात्राओं ने स्कूल के चापाकल से पानी पिया. पानी पीने के बाद ही तीनों छात्राओं को उल्टी होने लगी. उसके बाद तीनों बेहोश हो गईं. उनकी इस हालत को देखते हुए स्कूल में अफरा तफरी मच गई. इसी बीच बेहोश होने के बाद शिक्षकों ने तीनों छात्राओं को घर भेज दिया. छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाने की जगह घर भेज देने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में कुछ देर के लिए हंगामा भी किया.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय मुखिया और परिजन तीनों छात्राओं को इलाज के लिए सतबरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. यहां इलाज के बाद तीनों छात्राओं को नवजीवन अस्पताल तूम्बागाड़ा में भर्ती करवाया गया. जहां तीनों छात्राओं का इलाज किया गया और फिर घर भेज दिया गया. छात्राओं ने अस्पताल में बताया कि चापाकल का पानी पीने के बाद उन्हें अजीब सा महसूस हुआ और वह उल्टी करने लगीं उसके बाद बेहोश हो गईं.
बीईईओ हरेन्द्र तिवारी ने बताया ने बताया कि स्कूल के चापाकल से पानी पीने के बाद तीन छात्राएं बीमार हो गई थी, तीनों छात्राएं ठीक हो गई हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल के चापाकल के पानी की जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इस मध्य विद्यालय में 176 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं जबकि स्कूल में 5 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति हैं.