ETV Bharat / state

महंगी शराब पीने के लिए तीन दोस्तों ने लूटा था ऑटो, चढ़े पुलिस के हत्थे - पलामू में महंगी शराब के लिए ऑटो की लूट

पलामू में शुक्रवार को तीन दोस्तों ने मिलकर एक ऑटो लूट लिया था. आठ घंटे के अंदर पुलिस ने इस लूट का पर्दाफाश कर दिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया.

loot for expensive liquor in palamu
पलामू में महंगी शराब के लिए ऑटो की लूट
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:08 PM IST

पलामू: पलामू में महंगी शराब पीने के लिए तीन दोस्तों ने लूटपाट की योजना बनाई. तीनों ने मिलकर एक युवक से ऑटो लूट लिया. लेकिन, ऑटो को बेचते उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और जेल भेज दिया. आरोपियों में सत्येंद्र कुमार, चुन्नू और नेपाली पासवान शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: पलामूः ऑटो लूट का 8 घंटे के अंदर खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

आठ घंटे में लूट का पर्दाफाश

सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि सत्येंद्र कुमार पोखराहा का रहने वाला है. वह शराब दुकान में काम करता था. इसी दुकान पर चुन्नू और नेपाली पासवान शराब लेने आते थे. धीरे-धीरे तीनों में दोस्ती हो गई. सभी साथ बैठकर शराब पीने लगे. तीनों को महंगी शराब पीने की इच्छा हुई. इसके लिए तीनों दोस्तों ने लूट की योजना बनाई. शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ में एक युवक से ऑटो लूट लिया. पुलिस ने आठ घंटे के अंदर ऑटो बरामद कर लिया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

सवारी बनकर की थी लूट

पुलिस ने बताया तीनों दोस्त सवारी बनकर ऑटो में बैठे थे. इसके बाद सुनसान जगह पर तीनों ने ऑटो लूट लिया और उसे लेकर पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी चले गए. लोहरसी में नेपाली पासवान के रिश्तेदार का घर है. वहीं से ऑटो बरामद किया गया. नेपाली पासवान लातेहार के मनिका का रहने वाला है. मनिका पुलिस से उसका आपराधिक इतिहास मांगा गया है.

पलामू: पलामू में महंगी शराब पीने के लिए तीन दोस्तों ने लूटपाट की योजना बनाई. तीनों ने मिलकर एक युवक से ऑटो लूट लिया. लेकिन, ऑटो को बेचते उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और जेल भेज दिया. आरोपियों में सत्येंद्र कुमार, चुन्नू और नेपाली पासवान शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: पलामूः ऑटो लूट का 8 घंटे के अंदर खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

आठ घंटे में लूट का पर्दाफाश

सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि सत्येंद्र कुमार पोखराहा का रहने वाला है. वह शराब दुकान में काम करता था. इसी दुकान पर चुन्नू और नेपाली पासवान शराब लेने आते थे. धीरे-धीरे तीनों में दोस्ती हो गई. सभी साथ बैठकर शराब पीने लगे. तीनों को महंगी शराब पीने की इच्छा हुई. इसके लिए तीनों दोस्तों ने लूट की योजना बनाई. शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ में एक युवक से ऑटो लूट लिया. पुलिस ने आठ घंटे के अंदर ऑटो बरामद कर लिया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

सवारी बनकर की थी लूट

पुलिस ने बताया तीनों दोस्त सवारी बनकर ऑटो में बैठे थे. इसके बाद सुनसान जगह पर तीनों ने ऑटो लूट लिया और उसे लेकर पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी चले गए. लोहरसी में नेपाली पासवान के रिश्तेदार का घर है. वहीं से ऑटो बरामद किया गया. नेपाली पासवान लातेहार के मनिका का रहने वाला है. मनिका पुलिस से उसका आपराधिक इतिहास मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.