ETV Bharat / state

पलामू बाल गृह से तीन बच्चे हुए फरार, एक बरामद, दो की तलाश जारी - Jharkhand news

पलामू बाल गृह से तीन बच्चे फरार हो गए हैं (Three children absconded from childrens home). तीनों बच्चों ने खेलने के दौरान गार्ड को चकमा दिया और फरार हो गए. इस मामले में बाल गृह संचालक ने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस ने एक बच्चे को बरामद कर लिया. हालांकि दो बच्चे अभी भी फरार हैं.

Three children absconded from childrens home
Three children absconded from childrens home
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 11:41 AM IST

पलामू: बाल गृह से तीन बच्चे फरार हो गए हैं. तीनों बच्चे खेलने के दौरान बाल गृह के गार्ड को चकमा देकर फरार हुए हैं (Three children absconded from childrens home). पूरे मामले में बाल गृह के संचालक ने मेदिनीनगर टाउन थाना को एक आवेदन दिया है. फरार होने वाले तीनों बच्चों में एक रामगढ़ के मनातू जबकि एक पाटन के इलाके का रहने वाला है. फरार में से एक बच्चे को पुलिस ने कर बाल गृह को सौंपा दिया है.

ये भी पढ़ें: बालगृह से बालिकाओं को धनबाद-दुमका किया गया शिफ्ट, संचालिका और उसके बेटे पर होगा FIR

पलामू के बाल से तीन बच्चे फरार हो गए है, फरार हुए एक बच्चे को बरामद भी कर लिया गया है. दो बच्चों की तलाश जारी है. बाल गृह का संचालन वात्सल्यधाम नाम की संस्था कर रही है, इसके सुपरिटेंडेंट श्याम बाबू ने मेदिनीनगर टाउन थाना को एक आवेदन दिया है, और तीन बच्चों के लापता होने की जानकारी दी है. फरार हुए बच्चों में एक गढ़वा के नगर उंटारी एक पलामू के रामगढ़ और एक पलामू के मनातू का रहने वाला है. रामगढ़ के बच्चे को बरामद कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे खेल रहे थे, खेलने के क्रम में तीनों बच्चों ने गार्ड को चकमा दिया और फरार हो गए. तीनों बाल गृह के अहाता को फांद कर फरार हुए हैं. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में पुलिस को एक आवेदन मिला है जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार होने वाले तीनो बच्चे जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में बाल गृह पंहुचे थे.


जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. 2020 और 2021 में भी कई बच्चे बाल गृह से फरार हुए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है. पहले बाल गृह का संचालन रिमांड होम के बगल में होता है. अब इसका संचालन कान्दू मोहल्ला के इलाके में हो रहा है. बाल गृह में उन बच्चों को रखा जाता है जिनके माता पिता का पता नहीं चल पा रहा हो, बाल मजदूरी से मुक्त करवाया गया हो, भटक कर पंहुचे हो. विभागीय अधिकारी और पुलिस तीनों बच्चों की तलाश के लिए कई इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. पूरे मामले को सीडब्ल्यूसी ने भी संज्ञान में लिया है.

पलामू: बाल गृह से तीन बच्चे फरार हो गए हैं. तीनों बच्चे खेलने के दौरान बाल गृह के गार्ड को चकमा देकर फरार हुए हैं (Three children absconded from childrens home). पूरे मामले में बाल गृह के संचालक ने मेदिनीनगर टाउन थाना को एक आवेदन दिया है. फरार होने वाले तीनों बच्चों में एक रामगढ़ के मनातू जबकि एक पाटन के इलाके का रहने वाला है. फरार में से एक बच्चे को पुलिस ने कर बाल गृह को सौंपा दिया है.

ये भी पढ़ें: बालगृह से बालिकाओं को धनबाद-दुमका किया गया शिफ्ट, संचालिका और उसके बेटे पर होगा FIR

पलामू के बाल से तीन बच्चे फरार हो गए है, फरार हुए एक बच्चे को बरामद भी कर लिया गया है. दो बच्चों की तलाश जारी है. बाल गृह का संचालन वात्सल्यधाम नाम की संस्था कर रही है, इसके सुपरिटेंडेंट श्याम बाबू ने मेदिनीनगर टाउन थाना को एक आवेदन दिया है, और तीन बच्चों के लापता होने की जानकारी दी है. फरार हुए बच्चों में एक गढ़वा के नगर उंटारी एक पलामू के रामगढ़ और एक पलामू के मनातू का रहने वाला है. रामगढ़ के बच्चे को बरामद कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे खेल रहे थे, खेलने के क्रम में तीनों बच्चों ने गार्ड को चकमा दिया और फरार हो गए. तीनों बाल गृह के अहाता को फांद कर फरार हुए हैं. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में पुलिस को एक आवेदन मिला है जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार होने वाले तीनो बच्चे जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में बाल गृह पंहुचे थे.


जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. 2020 और 2021 में भी कई बच्चे बाल गृह से फरार हुए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है. पहले बाल गृह का संचालन रिमांड होम के बगल में होता है. अब इसका संचालन कान्दू मोहल्ला के इलाके में हो रहा है. बाल गृह में उन बच्चों को रखा जाता है जिनके माता पिता का पता नहीं चल पा रहा हो, बाल मजदूरी से मुक्त करवाया गया हो, भटक कर पंहुचे हो. विभागीय अधिकारी और पुलिस तीनों बच्चों की तलाश के लिए कई इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. पूरे मामले को सीडब्ल्यूसी ने भी संज्ञान में लिया है.

Last Updated : Nov 12, 2022, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.