पलामूः जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बेलवाटिकर में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के यहां से तीन बाल मजदूरों को मुक्त करवाया गया है. छापेमारी में टाउन थाना की पुलिस, बाल संरक्षण आयोग, चाइल्ड लाइन की टीम शामिल थी. तीनों बच्चियों के साथ एक महिला को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
और पढ़े-धनबादः कोल इंडिया के चेयरमैन ने बीसीसीएल के विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण
हिरासत में ली गई महिला मुक्त करवाई गई बच्चियों में एक की मां है. तीनों बच्चियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है, जहां बाल संरक्षण आयोग की टीम तीनों की काउंसेलिंग करेगी. उसके बाद परिजनों को सौंपेगी. तीनों बच्चियां लातेहार के महुआडांड की रहने वाली है.
घर के अंदर रो रही थी बच्ची
अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि बेलवाटिकर के इलाके में घर मे कुछ बाल मजदूरों को रखा गया है. इसी सूचना के आलोक में टीम छापेमारी करने गई थी. टीम जब छापेमारी करने पंहुची थी तो बच्ची रो रही थी. किसी तरह पुलिस ने घर का दरवाजा खोला और बच्ची को मुक्त करवाया.