ETV Bharat / state

पलामूः दुकान में आग लगाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चिट्ठी लिखकर मांगी थी रंगदारी - three arrested for setting fire to a shop

पलामू पुलिस ने रंगदारी के लिए दुकान में आग लगाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों ने दुकान के मालिक को चिट्ठी लिखकर लाखों रुपये की रंगदारी की मांग की थी. आग लगाने की पूरी घटना की सीसीटीवी में कैद है.

three accused arrested for extortion in shop
दुकान में आग लगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:29 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 10:58 PM IST

पलामूः जिले में पुलिस ने रंगदारी के लिए दुकान में आग लगाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों ने दुकान के मालिक को चिट्ठी लिखकर लाखों रुपये की रंगदारी की मांग की थी. आग लगाने की पूरी घटना की सीसीटीवी में कैद है. गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश कुमार, रोहित कुमार चैनपुर के रहने वाले हैं. जबकि देवराज प्रजापति फिलहाल मेदिनीनगर के श्रीराम पथ में रहता है.
यह भी पढ़ेंः दुमका-भागलपुर को जोड़ने वाला भुरभुरी पुल फिर क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

मेदिनीनगर के व्यवसाय पवन अग्रवाल से पिछले एक महीने में तीन बार चिट्ठी के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर दुकान में आग लगा देने की धमकी दी गई थी. शुक्रवार की रात मेदिनीनगर तिनकोनिया स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगा दी गई थी, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पंहुची और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

ये लोग रहे मौजूद

गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश पवन अग्रवाल के दुकान में पहले काम कर चुका था. दुकान से रंगदारी लेने के बाद तीनों की योजना खटाल खोलने की थी. इस अभियान में टाउन इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार माहथा, पीएसआई गौतम कुमार, वरुण कुमार, टीओपी 1 के प्रभारी वीरू पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

पलामूः जिले में पुलिस ने रंगदारी के लिए दुकान में आग लगाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों ने दुकान के मालिक को चिट्ठी लिखकर लाखों रुपये की रंगदारी की मांग की थी. आग लगाने की पूरी घटना की सीसीटीवी में कैद है. गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश कुमार, रोहित कुमार चैनपुर के रहने वाले हैं. जबकि देवराज प्रजापति फिलहाल मेदिनीनगर के श्रीराम पथ में रहता है.
यह भी पढ़ेंः दुमका-भागलपुर को जोड़ने वाला भुरभुरी पुल फिर क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक

मेदिनीनगर के व्यवसाय पवन अग्रवाल से पिछले एक महीने में तीन बार चिट्ठी के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर दुकान में आग लगा देने की धमकी दी गई थी. शुक्रवार की रात मेदिनीनगर तिनकोनिया स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगा दी गई थी, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पंहुची और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

ये लोग रहे मौजूद

गिरफ्तार आरोपी ओम प्रकाश पवन अग्रवाल के दुकान में पहले काम कर चुका था. दुकान से रंगदारी लेने के बाद तीनों की योजना खटाल खोलने की थी. इस अभियान में टाउन इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार माहथा, पीएसआई गौतम कुमार, वरुण कुमार, टीओपी 1 के प्रभारी वीरू पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

Last Updated : Mar 28, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.