पलामू: हुसैनाबाद के खादी भंडार मैदान में आरजेडी नेता बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही है. रोजगार देने के बजाय बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार छीन गया. महंगाई चरम पर है, अर्थवयवस्था का जो हाल है सभी जानते हैं.
नीतीश पर भी हमला
तेजस्वी ने कहा कि जनता की समस्याएं उन्हें नहीं दिखती. मंदिर, मस्जिद, हिन्दू, मुस्लिम और पाकिस्तान के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करती है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव समेत आरजेडी भाजपा का विरोध करते आया है और आगे भी यह जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- संजीवनी बिल्डकॉन की करोड़ों की संपत्ति जब्त, आशियाना का सपना दिखा हुई थी ठगी
'आरजेडी गरीबों की हिमायती'
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज लालू जी जेल में हैं और उनके पूरे परिवार पर केस कर दिया गया है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा डिटर्जेंट से नहाता है, उसके सभी पाप धुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी गरीबों की हिमायती है और रहेगी.
ये भी पढ़ें- 21 लाख मूल्य के यूएस डॉलर बरामद, कई कंट्री के हैं करेंसी
संजय यादव के पक्ष में वोट की अपील
तेजस्वी यादव ने हुसैनाबाद से आरजेडी प्रत्याशी संजय यादव के चुनाव चिन्ह लालटेन पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये पार्टी और जनता के वफादार सिपाही हैं. यही वजह है कि लालू जी ने इन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाया है.