पलामू: जिले में खासमहाल की जमीन का सर्वे होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग को पत्र लिखा है. खासमहाल की जमीन के सर्वे के लिए सर्वेयर और अमीन की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया गया है.
32 वर्षों से लीज नवीकरण कार्य लंबित
पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर में करीब 1 हजार 695 लोग खासमहाल जमीन के लीज धारक हैं, जिनका करीब 32 वर्षों से लीज नवीकरण कार्य लंबित है. मंगलवार को पलामू जिला प्रशासन ने भू-अर्जन और विभिन्न जमीन के मामलों को लेकर हाई लेवल की बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डीसी शशि रंजन ने की. बैठक में कहा गया कि पलामू में नेशनल हाईवे-75 और 98 के लिए अधिग्रहित जमीन के रैयतों का मुआवजा बाकी है. सभी को जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह भू-अर्जन पदाधिकारी अमित प्रकाश और कई टॉप अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: कार में लदी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, 25 पेटी माल बरामद
पलामू में कोविड-19 काल के गाइडलाइन के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा. पुलिस लाइन में मुख्य समारोह का आयोजन होगा, जबकि सांस्कृतिक और अनैतिक गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा. मुख्य समारोह में मास्क पहनने वाले लोगों को ही एंट्री मिलेगी. इस दौरान वहां सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी.