पलामूः अगर आप शराब के शौकीन हैं और होटल या अन्य जगहों से शराब खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाए. नकली शराब के कारोबारी अरुणाचल और हरियाणा के शराब से नकली ब्रांडेड शराब(SUBSTANDARD WINE) तैयार कर रहे हैं. ब्रांडेड नकली शराब को जिले के ग्रामीण समेत बिहार के इलाके में खपाया जा रहा है. जून के दूसरे सप्ताह में पलामू उत्पाद विभाग (Palamu Excise Department) ने पाटन थाना क्षेत्र के सिरमा गांव में छापेमारी की थी,इस छापेमारी में बड़े पैमाने पर नकली शराब बरामद हुई.
उत्पाद विभाग Palamu (Excise Department) ने कार्रवाई में पाया था कि अरुणाचल प्रदेश के शराब से नकली ब्रांडेड शराब (SUBSTANDARD WINE) तैयार किया जा रहा था. हाल के दिनों में पलामू के पास थाना क्षेत्र में भी इसी तरह के नेटवर्क का खुलासा हुआ है. उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जहां से भी इस तरह की सूचना मिलती है उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करती है. उन्होंने बताया कि विभाग इस तरह के मामलों को लेकर अलर्ट है.