पलामू: सरकार एक तरफ छात्रों को शिक्षित करने के लिए लगातार स्कूल-कॉलेजों में छात्रों के लिए व्यवस्था बढ़ा रही है. प्राथमिक, मध्य विद्यालय को उत्क्रमित किया जा रहा है, फिर भी कई क्षेत्रों में ऐसे विद्यालय हैं जहां, संसाधनों की घोर कमी है. जिसके कारण हैदरनगर मध्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है.
जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को मजबूर हैं छात्र
पलामू जिले के हैदरनगर स्थित मध्य विद्यालय इन दिनों नवम वर्ग की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. लेकिन इस विद्यालय में पर्याप्त बेंच-टेबल नहीं है. जिसके कारण करीब 300 विद्यार्थी जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को मजबूर हैं. परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्होंने केंद्राधीक्षक से बैठने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है, लेकिन उन्होंने संसाधन उपलब्ध नहीं रहने की बात कही है.
सरकार से नहीं मिली है किताबें, बाजार में भी नहीं है उपलब्ध
परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से अबतक किताब उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसके कारण कई छात्रों के पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल के स्लेबस में शामिल किताबें बाजार में भी उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण पढ़ाई नहीं हो पा रही है. इसके बावजूद छात्रों को परीक्षा देना पड़ रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदगंज के परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने बताया कि नवम वर्ग की परीक्षा देने के लिए उन्हें 15 किलोमीटर दूर हैदरनगर मध्य विद्यालय में आना पड़ रहा है, जो परेशानी का एक बड़ा कारण है. ऐसे में छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि मोहम्मदगंज के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र हैदरनगर बनाना प्रशासन का एक तुगलकी फरमान है.
इसे भी पढ़ें- पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी जान, विरोध में घंटों रहा सड़क जाम
इधर, इस पूरे मामले को लेकर केंद्राधीक्षक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने उपष्कर और परीत्रा केंद्र की निरीक्षण के लिए शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग बीईओ से की थी. उन्होंने शिक्षक तो उपलब्ध करा दिया, लेकिन उपष्कर की व्यवस्था नहीं की गई. ऐसे में जो संसाधन उपलब्ध है, उसी में परीक्षा ली जा रही है.