पलामू: झारखंड में हफ्तेभर के बाद एक बार फिर मौसम ने फिर पलटी मारी है. बुधवार को अचानक धूप के बाद आसमान में बादल छा गया और तेज आंधी तूफान शुरू हो गया. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर का मौसम का मिजाज बदल गया है. देर शाम तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई.
तेज बारिश और आंधी से पलामू एसपी आवास, टाउन थाना परिसर में कई पेड़ धराशाई हो गए. पेड़ गिरने से टाउन थाना और एसपी आवास में कई जवान बाल-बाल बच गए. शहर के कई और इलाको में भी पेड़ गिरने की खबर है. तेज आंधी के कारण पलामू के कई इलाकों में बिजली गुल हो चुकी है. बिजली विभाग नुकशान का आकलन कर रही है.
और पढ़ें- झारखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, BJP विधायक के बारे में कही ये बात
बता दें कि करीब 10 दिन पहले पलामू में जमकर ओलावृष्टि हुई थी. इस ओलावृष्टि में फसलों का भारी नुकसान हुआ था. ओलावृष्टि के कारण पलामू के मेदिनीनगर का नजारा कश्मीर के जैसा लगने लगा था. ऐसे में एक बार फिर मौसम बदल गया है. इधर, मौसम विभाग ने भी अनुमान जताई है कि अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.