पलामूः पंचायत चुनाव को लेकर कई स्तरों पर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. पलामू में 265 पंचायतों में से 90 प्रतिशत पंचायत नक्सल प्रभावित है जबकि 20 प्रतिशत पंचायत अतिनक्सल प्रभावित है. पलामू पुलिस की पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की योजना तैयार की है. नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए खास योजना तैयार की जा रही है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू के मतदान केंद्रों को कई कैटेगरी में बांटा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2022 की तैयारी: सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका, शराब माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश
पलामू में नक्सल प्रभावित इलाकों में पंचायत चुनाव की तैयारी है. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की खास तैयारी है. पलामू में 90 प्रतिशत पंचायत नक्सल प्रभावित है. पलामू में मतदान केंद्र के सभी बूथों को अलग अलग वर्ग में बांटने की तैयारी की जा रही है. पलामू के मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित अपराध प्रभावित या अन्य कारणों से विधि व्यवस्था प्रभावित होने वाले मतदान केंद्रों के कैटेगरी में बांटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके के लिए पुलिस में खास योजना तैयार की है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं.
अतिरिक्त बल की मांगः पलामू में मतदान केंद्र की संख्या 3304 है. सभी मतदान केंद्रों पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की योजना है. 3304 मतदान केंद्रों में से कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील है. हालांकि पलामू जिला प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के आंकड़े जारी नहीं किए हैं. पलामू पुलिस ने पंचायत चुनाव के लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल की भी मांग की गयी है. जिससे इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच लोग निडर होकर अपने घरों से मतदान करने के लिए निकलें.