ETV Bharat / state

पलामू एसपी ने सतबरवा थाना का किया निरीक्षण, लंबित कांडों को तेजी से अनुसंधान का दिया निर्देश

पलामू एसपी अजय लिंडा ने बुधवार को सतबरवा थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान लंबित कांडों की एसपी ने समीक्षा की और जल्द से जल्द अनुसंधान करने का निर्देश दिया.

SP inspected Satbarwa police station in palamu
पलामू एसपी अजय लिंडा
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:26 PM IST

पलामू: एसपी अजय लिंडा ने सतबरवा थाना का बुधवार को जायजा लिया. एसपी करीब छह घंटों तक थाना में रहे और एक-एक चीज का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने सतबरवा थाने के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता को लेकर कई निर्देश दिए.

सतबरवा थाना एनएच 75 के बगल में मौजूद है और लातेहार सीमा से सटा हुआ है. यह थाना क्षेत्र नक्सल और अपराध की गतिवधि के लिए चर्चित रहा है. दो वर्ष पहले थाना का नोटिफिकेशन हुआ था उसके बाद पहली बार किसी एसपी ने सतबरवा थाना का निरीक्षण किया है. एसपी अजय लिंडा ने थाना के निरीक्षण के क्रम में लंबित कांडों की समीक्षा की.

ये भी पढे़ं: स्वर्णरेखा नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत, शव की तलाश जारी

इस दौरान एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले में पाए गए जो वर्षो से लंबित है. एसपी ने सभी कांडों को तेजी से अनुसंधान का निर्देश दिया. इतना ही नहीं लंबित वारंट को लेकर नाराजगी जाहिर की और वारंट के निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे मौजूद थे. एसपी ने इस दौरान थाना में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों की समस्या को भी सुना और उसके समाधान का आश्वासन दिया.

पलामू: एसपी अजय लिंडा ने सतबरवा थाना का बुधवार को जायजा लिया. एसपी करीब छह घंटों तक थाना में रहे और एक-एक चीज का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने सतबरवा थाने के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता को लेकर कई निर्देश दिए.

सतबरवा थाना एनएच 75 के बगल में मौजूद है और लातेहार सीमा से सटा हुआ है. यह थाना क्षेत्र नक्सल और अपराध की गतिवधि के लिए चर्चित रहा है. दो वर्ष पहले थाना का नोटिफिकेशन हुआ था उसके बाद पहली बार किसी एसपी ने सतबरवा थाना का निरीक्षण किया है. एसपी अजय लिंडा ने थाना के निरीक्षण के क्रम में लंबित कांडों की समीक्षा की.

ये भी पढे़ं: स्वर्णरेखा नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत, शव की तलाश जारी

इस दौरान एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले में पाए गए जो वर्षो से लंबित है. एसपी ने सभी कांडों को तेजी से अनुसंधान का निर्देश दिया. इतना ही नहीं लंबित वारंट को लेकर नाराजगी जाहिर की और वारंट के निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे मौजूद थे. एसपी ने इस दौरान थाना में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों की समस्या को भी सुना और उसके समाधान का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.