पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुलतानी गांव में बुधवार को नहर के पास एक युवक का शव मिला था.पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें-खतरे में है उसरी नदी का अस्तित्व, 24 घंटे गिरता है गंदा पानी
डीएसपी शंभू कुमार सिंह के निर्देश पर हरिहरगंज थाने के इंसपेक्टर सुदामा कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें पुलिस ने बताया है कि बीते 10 फरवरी बुधवार को सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सुलतानी बटाने में नहर के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर हरिहरगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की. घटना स्थल से शव को बरामद किया गया. इसके बाद नहर किनारे मिले शव की पहचान सोनू कुमार रजक के रूप में की गई. यह जिले के छत्तरपुर अनुमंडल में नौडीहा बाजार क्षेत्र में ग्राम सिलदा का रहने वाला थाय यहां वह अपने मामा सुदामा कुमार रजक के घर ग्राम सुलतानी, थाना हरिहरगंज पलामू में रहकर पढ़ाई करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल डालटनगंज भेज दिया गया है. इस संबंध में डीएसपी शम्भू कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के मामा सुदामा कुमार रजक ने लिखित आवेदन दिया था. इसके बाद हरिहरगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी.
कई अन्य बिंदुओं पर जांच जारी
अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर ग्राम बलरा परसाचुआ के रहने वाले 40 वर्षीय युवक विशुनदेव यादव को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर आवेश में आकर उसने सोनू कुमार रजक की गला दबाकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार किए गए विशुनदेव यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस कांड में अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है.