पलामू: जिला में जमीन विवाद में बेटे ने अपने पिता पर गोली चलवा दी (Son shot at father). हालांकि, इस घटना में पिता बाल-बाल बच गए और मामूली रूप से जख्मी हो गए. यह घटना पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया की है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे और शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शूटर हाल ही में जेल से पेरोल पर बाहर निकला है. मनातू थाना क्षेत्र के रहेया के रहने वाले याकूब अंसारी ने दो शादियां की है.
इसे भी पढ़ें: गढ़वा में जेएमएम नेता को मारी गोली, हालत गंभीर
क्या है पूरा मामला: याकूब अंसारी की पहली पत्नी के बेटे परवेज के साथ लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी जमीन विवाद में परवेज अंसारी द्वारा शूटर शाहिद खान के माध्यम से फायरिंग करवाने का आरोप है. मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना के दोनों आरोपी परवेज अंसारी और शूटर शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि परवेज अंसारी ने जमीन विवाद में अपने पिता पर फायरिंग के लिए शूटर शाहिद खान को एक लाख रुपये दिए थे.
जांच में जुटी है पुलिस: बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना में परवेज अंसारी के मां की भी भूमिका सामने आ रही है. पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. परवेज अंसारी और शूटर शाहिद ने पहले घर का दरवाजा खुलवाया था, उसके बाद गोली चलाई थी. गोली दरवाजे से टकराते हुए याकूब अंसारी को छू कर चली गई. अंसारी को बांह में गोली के छर्रे लगे हैं. उन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए लाया गया. फिलहाल वे खतरे से बाहर है.