पलामू: जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी में एक बेटे ने अपने पिता को चाकू से गोद डाला. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बेटे निरंजन साव को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता पर हमला
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम निरंजन और उसके पिता शंकर साव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के बीच गुस्से में निरंजन ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- कई एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट, पहाड़ी की तलहटी में की गई थी खेती
पुलिस कर रही जांच
इस घटना में शंकर साव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.