पलामू: लॉकडाउन 3.0 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक वाक्या पलामू जिले के छत्तरपुर का है, जहां एक ट्रक के ऊपर दर्जनों मजदूर बैठकर घर जा रहे हैं. इन मजदूरों की संख्या लभगग 40-50 है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग शब्द की यहां कोई गुंजाइश नहीं है.
एक तरफ सरकार लगातार ट्रेन और बस से मजदूरों को घर पहुंचा रही है. वहीं, कई मजदूर खुद जान जोखिम में डालकर घर जाने को विवश हैं. बता दें कि प्रवासी गरीब मजदूर लोग साइकिल, पैदल, मोटरसाइकिल और अन्य साधनों के साथ कई दिनों के यात्रा कर घर जा रहे हैं.