पलामू: बिहार में शराब पर प्रतिबंध है. लेकिन शराब तस्कर अवैध शराब की बिक्री के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं. अब बिहार के शराब माफिया छोटी गाड़ियों से शराब की तस्करी की योजना बना रहे हैं जिसके लिए उनकी नजर झारखंड की छोटी गाड़ियों पर है
ये भी पढ़ें- पुलिस देखकर भागा ट्रक ड्राइवर और खलासी, वाहन की हुई चेकिंग तो दंग रह गए अधिकारी
छोटी गाड़ियों की लूट
शराब तस्करी को अंजाम देने के लिए बिहार के शराब तस्कर झारखंड की छोटे-छोटे गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं. शराब माफिया गाड़ी को लूट रहे हैं या फिर उसकी चोरी कर रहे हैं. लूट और चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जा रहा है. पलामू पुलिस को इससे जुड़ी कई अहम जानकारी मिली है. जिससे ये पता चलता है कि शराब माफिया पिकअप जैसी गाड़ियों को निशाना बना रहे हैं.
बिहार के कई जिलों में है नेटवर्क
शराब तस्करों का नेटवर्क बिहार के औरंगाबाद, गया और रोहतास तक फैला हुआ है. दरअसल पलामू पुलिस ने 21 अगस्त को गिरोह से जुड़े नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार तस्करों के बयान के बाद छोटी गाड़ियों का शराब की तस्करी में इस्तेमाल का खुलासा हुआ था.
नेशनल हाईवे-98 पर वाहनों की लूट
पलामू के नेशनल हाईवे- 98 पर 30 जुलाई और 10 अगस्त को पिकअप वैन की लूट हुई थी. 30 जुलाई को अपराधियों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर पिकअप वैन को रुकवाया और उसे लूट लिया था. जबकि 10 अगस्त को भी अपराधियों ने पिकअप वैन का पीछा कर उसे लूट लिया था. दोनों पिकअप वैन को बिहार में शराब माफियाओं को दिया गया था. पुलिस ने दोनों पिकअप वैन को बरामद कर लिया है.
एक साल में 12 से ज्यादा लूट की गाड़ी जब्त
पलामू पुलिस छतरपुर हरिहरगंज नौडीहा बाजार पिपरा के इलाके में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले साल में एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को जब्त किया है. तस्करों ने पुलिस को बताया था कि चोरी या लूट की गाड़ी का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि पकड़े जाने पर एफआईआर उन पर नहीं हो सके और शराब माफिया की पहचान नहीं हो सके.
शराब तस्करों को लेकर अलर्ट
शराब माफियाओं की छोटी गाड़ियों पर नजर के बाद पलामू पुलिस अलर्ट मोड पर हो गई है. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने बताया कि गिरोह पूरी तरह से संगठित होकर काम कर रहा है. शराब के तस्कर पिकअप वैन को निशाना बना रहे हैं. पुलिस अनुसंधान के दौरान कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के मामले में आगे से गाड़ी की चोरी या लूट के बिंदु पर भी नजर रखी जाएगी.
गैराज और पार्किंग में लगाया गया सीसीटीवी
पलामू के पांकी, छतरपुर, हुसैनाबाद ,हरिहरगंज, नौडीहा बाजार मनातू के इलाके में छोटी गाड़ियों को तस्कर निशाना बना रहे हैं. पिछ्ले छह महीने में पलामू विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक छोटी गाड़ियों को लूटा गया. मनातू के रहने वाले एक गाड़ी मालिक ने बताया कि उसने अपने घर में सीसीटीवी लगा लिया है ताकि हर गतिविधि की जानकारी उसे मिल सके और गाड़ी पर नजर रख सकें. मनातू के ही मंटू ने बताया कि लगातार घटनाओं से वो खौफ में है, अक्सर उनके गाड़ियों को निशाना बनाए जाने का डर लगा रहता है.