ETV Bharat / state

व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे अमन साव गिरोह के अपराधी, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार

Criminals of Aman Sao gang arrested in Latehar. लातेहार में अमन साव गिरोह के अपराधी एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे. इस बीच पुलिस ने छह अपराधियों को धर दबोचा. अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

Aman Sao gang Latehar
Aman Sao gang Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 9:09 PM IST

पुलिस की कार्रवाई को लेकर एसपी का बयान

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधी एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया.

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के कर्मकटवा जंगल में इकट्ठा होकर एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस अधिकारियों की चार अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गयी. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर मौजूद 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल और 6 जिंदा गोलियां भी बरामद की हैं. गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार, सुजीत कुमार यादव, मनोहर यादव, सरहौली भुईया, इब्राहिम अंसारी और सनोज यादव शामिल हैं. सभी लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

रंगदारी नहीं मिलने से हत्या का बनाया प्लान: इस दौरान जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि अमन साव गिरोह के संचालक मयंक सिंह और आशीष कुमार के इशारे पर अपराधियों द्वारा क्षेत्र में काम करने वाले व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की खबर मिली थी. व्यवसायी द्वारा पैसे नहीं देने पर अपराधी हत्या और आग लगाने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने अपराधियों की योजना को विफल कर दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

तुबेद साइडिंग पर भी किया था हमला: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कुछ माह पहले लातेहार के तुबेद कोलियरी के कांटा घर के पास भी हमला किया था और वाहनों में आग लगा दी थी. इसके अलावा रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान भी इन अपराधियों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा गोलीबारी समेत अन्य घटनाओं को भी अपराधियों ने अंजाम दिया. सभी अपराधियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीना, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, चंदवा थाना प्रभारी शुभम कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता, धीरज कुमार, कुबेर साहेब, कैलाश बाड़ा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: ATS In Action: झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ एटीएस ने कसी नकेल, हफ्तेभर में 109 स्थानों पर हुई छापेमारी, कई अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साव के पलामू और लातेहार नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी, सोशल मीडिया से जुड़ रहे नए सदस्य

यह भी पढ़ें: धनबाद की घटना के बाद पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी, कुख्यात अपराधी अमन साव है बंद

पुलिस की कार्रवाई को लेकर एसपी का बयान

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के छह अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधी एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया.

दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अमन साव गिरोह के अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र के कर्मकटवा जंगल में इकट्ठा होकर एक व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार और थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस अधिकारियों की चार अलग-अलग टीमें बनाकर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गयी. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर मौजूद 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल और 6 जिंदा गोलियां भी बरामद की हैं. गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार, सुजीत कुमार यादव, मनोहर यादव, सरहौली भुईया, इब्राहिम अंसारी और सनोज यादव शामिल हैं. सभी लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

रंगदारी नहीं मिलने से हत्या का बनाया प्लान: इस दौरान जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि अमन साव गिरोह के संचालक मयंक सिंह और आशीष कुमार के इशारे पर अपराधियों द्वारा क्षेत्र में काम करने वाले व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की खबर मिली थी. व्यवसायी द्वारा पैसे नहीं देने पर अपराधी हत्या और आग लगाने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने अपराधियों की योजना को विफल कर दिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

तुबेद साइडिंग पर भी किया था हमला: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कुछ माह पहले लातेहार के तुबेद कोलियरी के कांटा घर के पास भी हमला किया था और वाहनों में आग लगा दी थी. इसके अलावा रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान भी इन अपराधियों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया था. इसके अलावा गोलीबारी समेत अन्य घटनाओं को भी अपराधियों ने अंजाम दिया. सभी अपराधियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ललित मीना, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, चंदवा थाना प्रभारी शुभम कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता, धीरज कुमार, कुबेर साहेब, कैलाश बाड़ा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: ATS In Action: झारखंड में संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ एटीएस ने कसी नकेल, हफ्तेभर में 109 स्थानों पर हुई छापेमारी, कई अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन साव के पलामू और लातेहार नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी, सोशल मीडिया से जुड़ रहे नए सदस्य

यह भी पढ़ें: धनबाद की घटना के बाद पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी, कुख्यात अपराधी अमन साव है बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.