पलामू: कोरोना काल के बीच पर्व और त्योहार लोगों के बीच हल्की खुशी ले कर आई है. प्रकृति और आस्था का महापर्व छठ से लोगों को उम्मीद है कि कोरोना काल में हुई निराशा खत्म हो और उनका जीवन फिर से पटरी पर लौट आए. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर और पलामू की बेटी मेघा श्रीराम डाल्टन ने छठ को लेकर खास गीत तैयार किया है. 2019 में पटना बाढ़ के दौरान मेघा श्रीराम ने छठ गीत तैयार किया था, जो काफी मशहूर हुआ था.
मेघा श्रीराम डाल्टन इस बार छठ में पलामू में ही हैं. उन्होंने छठ को लेकर एक खास गीत तैयार किया है. इस गीत में कोविड काल के दौरान हुई लोगों की परेशानियों को बताया गया है. इस गीत को मेघा श्रीराम सोशल प्लेटफॉर्म पर जारी कर रही हैं.
ये भी पढे़ं: महिमा छठी माई केः छठ के दूसरे दिन से शुरू होता है 36 घंटे का उपवास, जानिए खरना की विधि
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड काल के दौरान लोग काफी परेशान हुए, उनके जीवन में काफी बदलाव हुए. इस गीत के माध्यम से वे इसे प्रस्तुत करने की कोशिश कर रही हैं. वे बताती हैं कि छठ प्रकृति का पर्व है. हमें प्रकृति को बचाने की जरूरत है. तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे. वे प्रकृति और छठ माता से प्राथना करती हैं कि लोगों के जीवन में परेशानी दूर हो. इस गीत को मेघा श्रीराम डाल्टन के साथ उनके पति मशहूर फिल्म निर्देशक श्रीराम डाल्टन ने मिलकर तैयार किया है. इस गीत को मस्तान ने लिखा है, जबकि संगीत अविनाश दास घुंघरु का है.