पलामूः कोरोना संकट के बीच कई लोग सामने आए हैं जो खुल कर प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. इस सिलसिले में पलामू के सिख समुदाय मजदूरों और असहाय लोगों की मदद के लिए सामने आया है. लॉकडाउन में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पिछले 49 दिनों से लगातार जरूरमदों की मदद में लगा हुआ है. सभा के सतबीर सिंह राजा और गुरुबीर सिंह गोलू इसके लिए अनवरत लगे हुए हैं. पलामू में लगातार प्रवासी मजदूरों का ट्रेन से आगमन हो रहा है. इसी कड़ी में विशाखापत्तनम से मंगलवार के अहले सुबह ट्रेन पंहुचने वाली है जिसमें करीब 1,200 मजदूर ट्रेन से पलामू पहुंच रहे हैं.
दरअसल, विशाखापत्तनम से जिला पहुंचने वाले मजदूरों के लिए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा भोजन तैयार कर रहा है. सभा की तरफ से 1,600 पैकेट खाना तैयार किया जा रहा है. सभी के लिए लिट्टी चोखा, कैचअप, बिस्कुट, पानी का बोतल पैक किया जा रहा है. सभा और सहयोग करने वाले सभी लोग खुद से लिट्टी बना कर पैक कर रहे हैं. पैक करने के बाद पैकेट को आपदा मित्र कोषांग को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में राजस्थान के 24 मजदूरों फंसे, ना आशियाना ना खाना
आपदा मित्र कोषांग के माध्यम से प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा. ट्रेन पलामू में सुबह करीब पांच बजे पहुंचेगी. बता दें कि गुरुद्वारा गुरूसिंघ सिंह सभा जरूरतमंदों के लिए मंगलवार से लंगर की शुरुआत करेगा, जो लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रहेगा.