ETV Bharat / state

पलामू में फंड के अभाव में बालिका गृह बंद, 18 नाबालिगों को उज्ज्वला गृह में किया गया शिफ्ट

पलामू बालिका गृह (Shelter Home) को बंद कर दिया गया है. बालिका गृह को 2019 से फंड नहीं मिल रहा था, जिसके कारण इसे बंद किया गया. बालिका गृह में रह रही 18 नाबालिगों को उज्ज्वला गृह (Ujjwala Home) में शिफ्ट कर दिया गया है. बालिका गृह का संचालन बाल संरक्षण इकाई ने 2019 में अपने हाथों में लिया था.

ETV Bharat
पलामू बालिका गृह
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 2:10 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 7:32 AM IST

पलामू: फंड नहीं मिलने के कारण पलामू बालिका गृह (Shelter Home) बंद हो गया है. पलामू बालिका गृह को 2019 से फंड नहीं मिला है, जिसके कारण इसे बंद करना पड़ा है. बालिका गृह में रहने वाली 18 नाबालिगों को फिलहाल उज्ज्वला गृह में रखा गया है. पलामू में बालिका गृह का संचालन दो नंबर टाउन के इलाके में हो रहा था. फंड नहीं मिलने से इसके संचालन में परेशानी हो रही थी. बाल संरक्षण समिति, बाल संरक्षण पदाधिकारी और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की एक टीम बनाई गई थी. टीम ने बालिका गृह को बंद कर उज्ज्वला गृह में रखने की अनुशंसा की थी.


इसे भी पढे़ं: पलामू में कोरोना से अनाथ हो गए 43 मासूम, प्रशासन दिलाएगा मदद



2019 से बाल संरक्षण इकाई कर रही थी संचालन
पलामू बालिका गृह का संचालन 2019 से बाल संरक्षण इकाई ने अपने हाथों में लिया था. इससे पहले इसका संचालन एनजीओ के माध्यम से हो रहा था. बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले में राज्य सरकार से बातचीत हुई है, जल्द ही एक एनजीओ को लाइसेंस जारी किया जा सकता है, जिसके बाद बालिका गृह का एक बार फिर से संचालन शुरू हो जाएगा. सीडब्ल्यूसी के सदस्य धीरेंद्र किशोर ने बताया कि उज्ज्वला गृह को ही बालिका गृह के नाबालिगों के लिए फिट घोषित किया गया है, जिसके कारण सभी नाबालिगों को वहां शिफ्ट किया गया है.

देखें पूरी खबर



शिफ्ट की गईं 18 लड़कियों में से एक फरार


बालिका गृह में यौन शोषण और मानव तस्करी की शिकार नाबालिग लड़कियों को रखा जाता है. इसके अलावा भटकी हुई नाबालिगों को भी पुनर्वास के लिए बालिका गृह में रखा जाता है. पलामू बालिका गृह में फिलहाल 18 लड़कियां हैं, जिन्हें उज्ज्वला गृह में शिफ्ट किया गया है. शिफ्ट किए जाने के बाद एक नाबालिग फरार हो गई है.

पलामू: फंड नहीं मिलने के कारण पलामू बालिका गृह (Shelter Home) बंद हो गया है. पलामू बालिका गृह को 2019 से फंड नहीं मिला है, जिसके कारण इसे बंद करना पड़ा है. बालिका गृह में रहने वाली 18 नाबालिगों को फिलहाल उज्ज्वला गृह में रखा गया है. पलामू में बालिका गृह का संचालन दो नंबर टाउन के इलाके में हो रहा था. फंड नहीं मिलने से इसके संचालन में परेशानी हो रही थी. बाल संरक्षण समिति, बाल संरक्षण पदाधिकारी और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की एक टीम बनाई गई थी. टीम ने बालिका गृह को बंद कर उज्ज्वला गृह में रखने की अनुशंसा की थी.


इसे भी पढे़ं: पलामू में कोरोना से अनाथ हो गए 43 मासूम, प्रशासन दिलाएगा मदद



2019 से बाल संरक्षण इकाई कर रही थी संचालन
पलामू बालिका गृह का संचालन 2019 से बाल संरक्षण इकाई ने अपने हाथों में लिया था. इससे पहले इसका संचालन एनजीओ के माध्यम से हो रहा था. बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले में राज्य सरकार से बातचीत हुई है, जल्द ही एक एनजीओ को लाइसेंस जारी किया जा सकता है, जिसके बाद बालिका गृह का एक बार फिर से संचालन शुरू हो जाएगा. सीडब्ल्यूसी के सदस्य धीरेंद्र किशोर ने बताया कि उज्ज्वला गृह को ही बालिका गृह के नाबालिगों के लिए फिट घोषित किया गया है, जिसके कारण सभी नाबालिगों को वहां शिफ्ट किया गया है.

देखें पूरी खबर



शिफ्ट की गईं 18 लड़कियों में से एक फरार


बालिका गृह में यौन शोषण और मानव तस्करी की शिकार नाबालिग लड़कियों को रखा जाता है. इसके अलावा भटकी हुई नाबालिगों को भी पुनर्वास के लिए बालिका गृह में रखा जाता है. पलामू बालिका गृह में फिलहाल 18 लड़कियां हैं, जिन्हें उज्ज्वला गृह में शिफ्ट किया गया है. शिफ्ट किए जाने के बाद एक नाबालिग फरार हो गई है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.