ETV Bharat / state

पलामू में वन टू वन जुड़ा हुआ है सेक्स रैकेट का तार, मोबाइल नंबर खंगाल रही पुलिस - पलामू के होटल में सैक्स रैकेट

पलामू में सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. शुक्रवार को मेदिनीनगर के रेडमा के इलाके में एक होटल से सेक्स रैकेट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस इन रैकेटों के पूरे जाल को खंगाल रही है. रैकेट का तार यूपी तक जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस कई मोबाइल नंबर को भी खंगाल रही है.

sex-racket-exposed-in-palamu
पलामू में सेक्स रैकेट
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:18 PM IST

पलामू: जिले में एक साल के अंदर सेक्स रैकेट के दो बड़े नेटवर्क का पुलिस ने खुलासा किया है. शुक्रवार को मेदिनीनगर के रेडमा के इलाके में एक होटल से सेक्स रैकेट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस रैकेट में स्कूली बच्चियां भी शामिल थी, हालांकि उनके कागजातों के जांच के बाद वे बालिग निकली. मामले में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है.


वन टू वन जुड़ा है नेटवर्क, होटल को घंटे के हिसाब से किया जाता है बुक
शुक्रवार को पकड़े गए सेक्स नेटवर्क वन टू वन जुड़ा हुआ है. इसमें शामिल अधिकतर लड़कियां कम उम्र की हैं. वे सिर्फ मोबाइल के माध्यम से अन्य लोगों से जुड़ी हुई है. एक ग्राहक दूसरे ग्राहक को मोबाइल नंबर देता है, जिसके बाद यह वन टू वन नेटवर्क बनता जाता है. जिस होटल से सभी को पकड़ा गया है, उस होटल में घंटों के हिसाब से कमरे बुक किए जाते थे. एक घंटे का पांच से आठ सौ रुपये तक वसूला जाता था. होटल में सिर्फ कागजात फॉर्मल रखा जाता था. उनकी कोई इंट्री नहीं होती थी. होटल में सीसीटीवी भी नहीं लगा है.

ग्रामीण क्षेत्रों तक पंहुचा सेक्स रैकेट का नेटवर्क
सेक्स रैकेट का नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्र तक पंहुच गया है. पकड़ी गई लड़कियां चैनपुर और पाटन के इलाके की हैं. सभी को पैसे का लालच देकर गिरोह ने इस धंधे में शामिल किया है, जबकि कई बहकावे में आ गई है. पुलिस को दर्जनों मोबाइल नंबर मिले हैं, जिसका सीडीआर निकाला जा रहा है. सभी के कॉल डीटेल को खंगाली जाएगी, जिसके बाद नेटवर्क में शामिल कई और नामों का खुलासा हो सकता है.

इसे भी पढे़ं:- मेदिनीनगर के एक होटल में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, स्कूली छात्रा भी शामिल


यूपी तक सेक्स नेटवर्क का तार
पलामू का सेक्स रैकेट का नेटवर्क वाराणसी और रांची से जुड़ा हुआ है. फरवरी में मेदिनीनगर के विभिन्न इलाकों से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो इस नेटवर्क में शामिल थी. इस रैकेट में गढ़वा भी एक महवपूर्ण कड़ी है. पलामू पुलिस को सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले करीब आठ से नौ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर मिले थे, जिनमें से कई गढ़वा का भी रहने वाला है. पुलिस को जानकारी मिली है कि मेदिनीनगर में सैक्स रैकेट ग्राहकों से 500 से 10000 रुपये तक कि वसूली करता है. वाराणसी और रांची से आने वाली लड़कियों को हाई प्रोफाइल जगहों पर भेजा जाता है, जिसके एवज में मोटी रकम वसूली जाती है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 10 से 25 प्रतिशत हिस्सा दलाल अपने पास रख लेते हैं.

पलामू: जिले में एक साल के अंदर सेक्स रैकेट के दो बड़े नेटवर्क का पुलिस ने खुलासा किया है. शुक्रवार को मेदिनीनगर के रेडमा के इलाके में एक होटल से सेक्स रैकेट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस रैकेट में स्कूली बच्चियां भी शामिल थी, हालांकि उनके कागजातों के जांच के बाद वे बालिग निकली. मामले में पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है.


वन टू वन जुड़ा है नेटवर्क, होटल को घंटे के हिसाब से किया जाता है बुक
शुक्रवार को पकड़े गए सेक्स नेटवर्क वन टू वन जुड़ा हुआ है. इसमें शामिल अधिकतर लड़कियां कम उम्र की हैं. वे सिर्फ मोबाइल के माध्यम से अन्य लोगों से जुड़ी हुई है. एक ग्राहक दूसरे ग्राहक को मोबाइल नंबर देता है, जिसके बाद यह वन टू वन नेटवर्क बनता जाता है. जिस होटल से सभी को पकड़ा गया है, उस होटल में घंटों के हिसाब से कमरे बुक किए जाते थे. एक घंटे का पांच से आठ सौ रुपये तक वसूला जाता था. होटल में सिर्फ कागजात फॉर्मल रखा जाता था. उनकी कोई इंट्री नहीं होती थी. होटल में सीसीटीवी भी नहीं लगा है.

ग्रामीण क्षेत्रों तक पंहुचा सेक्स रैकेट का नेटवर्क
सेक्स रैकेट का नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्र तक पंहुच गया है. पकड़ी गई लड़कियां चैनपुर और पाटन के इलाके की हैं. सभी को पैसे का लालच देकर गिरोह ने इस धंधे में शामिल किया है, जबकि कई बहकावे में आ गई है. पुलिस को दर्जनों मोबाइल नंबर मिले हैं, जिसका सीडीआर निकाला जा रहा है. सभी के कॉल डीटेल को खंगाली जाएगी, जिसके बाद नेटवर्क में शामिल कई और नामों का खुलासा हो सकता है.

इसे भी पढे़ं:- मेदिनीनगर के एक होटल में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, स्कूली छात्रा भी शामिल


यूपी तक सेक्स नेटवर्क का तार
पलामू का सेक्स रैकेट का नेटवर्क वाराणसी और रांची से जुड़ा हुआ है. फरवरी में मेदिनीनगर के विभिन्न इलाकों से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो इस नेटवर्क में शामिल थी. इस रैकेट में गढ़वा भी एक महवपूर्ण कड़ी है. पलामू पुलिस को सेक्स रैकेट का संचालन करने वाले करीब आठ से नौ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर मिले थे, जिनमें से कई गढ़वा का भी रहने वाला है. पुलिस को जानकारी मिली है कि मेदिनीनगर में सैक्स रैकेट ग्राहकों से 500 से 10000 रुपये तक कि वसूली करता है. वाराणसी और रांची से आने वाली लड़कियों को हाई प्रोफाइल जगहों पर भेजा जाता है, जिसके एवज में मोटी रकम वसूली जाती है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 10 से 25 प्रतिशत हिस्सा दलाल अपने पास रख लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.