पलामू: पं दीनदयाल उपाध्याय वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने जपला रेलवे स्टेशन परिसर व सुरक्षा बल पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान वह आरपीएफ के जवानों की समस्याओं से भी अवगत हुए. साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु, आरपीएफ पोस्ट जपला के प्रभारी निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह को तीन हजार रुपये नगद भेंट कर पुरस्कृत किया.
नियमयों के रक्षा कि दिलाई शपथ
रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को टिकट लेकर चलने, ट्रेनों में अनावश्यक चैन पुलिंग नहीं करने तथा स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के प्रति शपथ दिलाई.
स्वास्थ्य का आह्वान
सुरक्षा सम्मेलन में जवानों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं कार्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का आह्वान कराया. उन्होंने जपला रेलवे स्टेशन पर लगाये गये मेडिकल कैंप में जवानों कि स्वास्थ्य जांच भी कराया.
यात्रियों की सुविधा का आश्वासन
इस दौरान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्यायों को जानने की कोशिश की. जिस दौरान यात्रियों ने उन्हें बताया कि, दो गाड़ियां लगभग एक ही समय पर परिचालित होती हैं जिस कारण दोपहर 1 बजे से शाम 7:30 बजे तक जिला मुख्यालय के लिये कोई अन्य गाड़ियां इस रेलखंड पर नहीं पाती है. इससे यात्रियों को काफी कठिनायिओं का सामना करना पड़ता है. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यात्रियों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया.