पलामूः जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा दौर शुरू हो गया है. शनिवार को दोपहर तक दूसरे चरण में 120 से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दूसरे दौर का वैक्सीशन शुरू हुआ. सभी को 28 दिनों के बाद दूसरे दौर का डोज दिया जा रहा है. पलामू में अब तक 10525 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया है.
पलामू सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद अगले 15 दिनों तक सावधानी बरतनी है और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना है. जिस व्यक्ति को जिस कंपनी का पहला बार वैक्सीन लगा है, उसी कंपनी का दूसरी बार भी वैक्सीन लगेगा.