ETV Bharat / state

अवैध क्रशर संचालकों पर एसडीओ ने लिया संज्ञान, 42 अवैध क्रशर संचालकों पर कार्रवाई का आदेश - SDO took cognizance

पलामू उपायुक्त के निर्देश पर छतरपुर अनुमण्डल क्षेत्र में पेयजल और प्रदूषण की समस्या को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने चारों प्रखंडों, छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा, हरिहरगंज में चल रहे अवैध 42 क्रशरों की सूची तैयार करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

अवैध क्रशर संचालकों पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 4, 2019, 6:15 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर में अवैध क्रशर से बढ़ते प्रदूषण और गिरते जलस्तर से पूरा शहर प्रभावित हो रहा है. इस बाबत मानें तो कई इलाकों में 300 फीट से लेकर 1000 फीट बोर के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है.

SDO orders action on illegal crusher operators in palamu
अवैध क्रशर संचालकों पर कार्रवाई

पलामू उपायुक्त के निर्देश पर छतरपुर अनुमण्डल क्षेत्र में पेयजल और प्रदूषण की समस्या को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने चारों प्रखंडों, छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा, हरिहरगंज में चल रहे अवैध 42 क्रशरों की सूची तैयार की है.

उपायुक्त ने सभी अवैध क्रशरों पर कार्रवाई के आदेश दिए. हालांकि पहले भी क्रशर संचालकों को कई बार चेतावनी भी दी गई. फिर भी धड़ल्ले से अवैध क्रशर चल रहे हैं. गौरतलब है कि 17 सितंबर को मुनकेरी माइंस की खदान में एक युवक डूबकर मर गया था. भूगर्भ में लगातार हो रहे खनन विस्फोट से भी जलस्तर प्रभावित हो रहा है.

पलामू: जिले के छत्तरपुर में अवैध क्रशर से बढ़ते प्रदूषण और गिरते जलस्तर से पूरा शहर प्रभावित हो रहा है. इस बाबत मानें तो कई इलाकों में 300 फीट से लेकर 1000 फीट बोर के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है.

SDO orders action on illegal crusher operators in palamu
अवैध क्रशर संचालकों पर कार्रवाई

पलामू उपायुक्त के निर्देश पर छतरपुर अनुमण्डल क्षेत्र में पेयजल और प्रदूषण की समस्या को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने चारों प्रखंडों, छत्तरपुर, नौडीहा बाजार, पिपरा, हरिहरगंज में चल रहे अवैध 42 क्रशरों की सूची तैयार की है.

उपायुक्त ने सभी अवैध क्रशरों पर कार्रवाई के आदेश दिए. हालांकि पहले भी क्रशर संचालकों को कई बार चेतावनी भी दी गई. फिर भी धड़ल्ले से अवैध क्रशर चल रहे हैं. गौरतलब है कि 17 सितंबर को मुनकेरी माइंस की खदान में एक युवक डूबकर मर गया था. भूगर्भ में लगातार हो रहे खनन विस्फोट से भी जलस्तर प्रभावित हो रहा है.

Intro:अवैध क्रशर संचालकों पर एसडीओ ने लिया संज्ञान Body:एसडीओ ने दिया अवैध क्रशर संचालकों का एक सप्ताह के अंदर बंद करने का दिया निर्देश.....

42 अवैध क्रशर संचालकों पर करवाई का आदेश बताया.....

पलामू.....

जिले के छत्तरपुर में बढ़ते प्रदूषण और गिरते जल स्तर को लेकर पूरा छतरपुर शहर प्रभावित हो रहा है। जलस्तर काफी नीचे की ओर चला गया है।इस बाबत माने तो कई इलाकों में 300 फिट से लेकर हजार फीट बोर के बाद भी पानी नही निकला। उल्लेखनीय है कि अवैध क्रशर जहां सरकारी राजस्व की छती करते हुए प्रदूषण फैला रहे हैं वही अवैध खनन इलाके के जन जीवन और जल स्रोत पर ही भारी पड़कर भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं.

उपायुक्त पलामू के निर्देश के आलोक में इस भयावह स्थिति को देखते हुए छतरपुर अनुमण्डल क्षेत्र में पेयजल और प्रदूषण की समस्या को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने चारों प्रखंडों, छत्तरपुर,नौडीहा बाजार,पिपरा,हरिहरगंज में चल रहे अवैध 42 क्रशरों की सूची तैयार की है, हालांकि पहले भी क्रशर संचालकों को चेतावनी भी दी गयी थी फिर भी धड़ल्ले से अवैध क्रशर चल रहे हैं।

छत्तरपुर एसडीओ ने बताया कि अवैध क्रशर संचालकों पर कार्यवायी की बात कही है । लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि लगातार गिरते जलस्तर के लिए क्रशर संचालक जिम्मेवार हैं या मापदण्ड से ज्यादा खुदाई कर रहे खनन संचालक,जनहित में दोनों पर कार्यवायी आवश्यक है। बता दें कि 17 सितंबर को मुनकेरी माइंस के खदान में एक युवक डूब कर गया था जिससे मौत हो गई थी।भूगर्भ में लगातार हो रहे खनन विस्फोट से भी जलस्तर को प्रभावित कर रहे हैं।Conclusion:एसडीओ ने अवैध क्रेशर संचालकों को बंद करने का दिया निर्देश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.