ETV Bharat / state

एसडीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, बूथ संख्या-37 के बीएलओ को शोकॉज करने का दिया निर्देश

हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया (SDO Inspected Polling Booth in Palamu). साथ ही बीएलओ से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली और जहां कहीं गड़बड़ी लगी वहां सुधार करने का आदेश दिया गया.

SDO Inspected Polling Stations
SDO Inspected Polling Stations
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 8:56 AM IST

पलामू: हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कई बूथों का निरीक्षण किया (SDO Inspected Polling Booth in Palamu). मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (2023) के तहत आयोजित विशेष कैंप के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय रामवि में स्थित बूथ संख्या-35,36 व 37 का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित बीएलओ से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: पलामू के हैदरनगर प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति कार्यालय का उदघाटन

बीएलओ को शोकॉज करने का निर्देश: अनुमंडल पदाधिकारी ने बूथ संख्या-37 पर शून्य आवेदन को पाते हुए बीएलओ को फटकार लगाई. एइआरओ सह अंचलाधिकारी यशवंत नायक को इसके लिए संबंधित बीएलओ को शोकॉज करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने के कार्य को पूरा किया जाना है. दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2022 तक निर्धारित है.

मतदान केंद्रों का निरीक्षण: लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्पेशल कैंप 19-20 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जाना है. जिसमें इस दिन सभी बीएलओ संबंधित मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करना है. मगर कहीं-कहीं इसके प्रति लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती रही है. इसे देखते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को आधार से जोड़ने के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का भी निर्देश बीएलओ को पहले से ही दिया गया है. इसके प्रति लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा. संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पलामू: हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कई बूथों का निरीक्षण किया (SDO Inspected Polling Booth in Palamu). मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (2023) के तहत आयोजित विशेष कैंप के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय रामवि में स्थित बूथ संख्या-35,36 व 37 का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित बीएलओ से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: पलामू के हैदरनगर प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति कार्यालय का उदघाटन

बीएलओ को शोकॉज करने का निर्देश: अनुमंडल पदाधिकारी ने बूथ संख्या-37 पर शून्य आवेदन को पाते हुए बीएलओ को फटकार लगाई. एइआरओ सह अंचलाधिकारी यशवंत नायक को इसके लिए संबंधित बीएलओ को शोकॉज करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने के कार्य को पूरा किया जाना है. दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2022 तक निर्धारित है.

मतदान केंद्रों का निरीक्षण: लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्पेशल कैंप 19-20 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जाना है. जिसमें इस दिन सभी बीएलओ संबंधित मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर दावा आपत्ति प्राप्त करना है. मगर कहीं-कहीं इसके प्रति लापरवाही बरतने की शिकायत मिलती रही है. इसे देखते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को आधार से जोड़ने के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का भी निर्देश बीएलओ को पहले से ही दिया गया है. इसके प्रति लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा. संबंधित बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.