पलामूः मनरेगा सहित अन्य चालू निर्माण कार्य का गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ राहुल देव और मनरेगा बीपीओ आशीष कुमार को प्रत्येक ग्राम में 5 -5 योजनाओं पर काम तेज करने और प्रत्येक पंचायत में 250 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने में प्रवासी मजदूरों को प्रमुखता दी जाए. हैदरनगर की पश्चिमी और पूर्वी पंचायत के तहत नाला पुनर्जीवन, बभंडी बरवाडीह में डोभा, भितरपांती और इमलिया टीकर गांव में अंबिका यादव और मनोज सिंह की जमीन में आम बागवानी के चालू कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कार्यों का निरीक्षण वह लगातार जारी रखेंगे. वहीं, कार्यों के कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए रोजगार उपलब्ध कराना सब से महत्वपूर्ण कार्य है. बीडीओ और बीपीओ ने बताया कि प्रखंड के पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के अलावा बिलासपुर और सड़ेया में दो-दो नाला पुनर्जीवन का कार्य शुरू करा दिया गया है. जिसमें 100 मजदूर, आम बागवानी में 36 मजदूर और विभिन्न पंचायतों में डोभा निर्माण की 18 योजनाओं में 150 से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. जिनमें 40 प्रवासी मजदूर हैं.
ये भी पढ़ें- बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को चुनाव आयोग ने माना निर्दलीय विधायक: सूत्र
वहीं, चैकड़ी पंचायत में भी नाला पुनर्जीवन की 2 योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू कराने की बात बीडीओ ने कही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति प्रशासन सजग और सक्रिय है. 5- 5 एकड़ के पैच में चार आम बागवानी लगाने का काम शुरू हो चुका है, जबकि चार के लिए स्थल चयन का काम पूरा करा लिया गया है. हरित ग्राम, जल समृद्धि और पोटो हो खेल विकास योजना के तहत प्राप्त निर्देशों के आलोक में योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में क्रियाशील है.