पलामू: छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से कार्यालय को आदेश जारी कर अनुमंडल क्षेत्र में राशन वितरण किए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत के सत्यापन के बाद नौडीहा बाजार के दो विक्रेताओं को निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. बता दें कि नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत ललगड़ा पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की ओर से डुप्लीकेट कार्ड रखकर अयोग्य लाभुकों को राशन आदि का वितरण किए जाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए आदेश पत्र जारी किया है.
ये भी पढ़ें- अलर्ट मोड पर रांची जिला प्रशासन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर विशेष टीम गठित, रेल मंडल को विशेष निर्देश
उन्होंने बताया कि 24 मार्च को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नौडीहा बाजार से आरोप के संबंध में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान का स्वयं स्थलीय जांचोपरांत मंतव्य समेत प्रतिवेदन की मांग की गई थी. जिसके आलोक में विपणन पदाधिकारी नौडीहा बाजार की ओर से 26 मार्च को ललगड़ा पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मार्च महीने के आवंटन और वितरण की प्रगति स्थिति विक्रेतावार दुकान के मृत, डुप्लीकेट कार्ड और डुप्लीकेट तरीके से संबंधित राशन कार्ड की सूची संलग्न कर सदस्यों का नाम मार्किंग कर दर्शाते हुए प्रतिवेदित किया है कि विक्रेता सीता आजीविका सखी मंडल ग्राम ललगड़ा की ओर से अपनी दुकान संचालन में लापरवाही, अद्यतन प्रतिवेदन देने में स्वेच्छारिता स्पष्ट प्रतीत होती है. विक्रेता समूह की ओर से मृत और डुप्लीकेट आधार की कुछ सूची दी गई है, जिसमें जांचोपरांत उक्त विक्रेता समूह सीता आजीविका सखी मंडल और सुरेश यादव की दुकान के डुप्लीकेट राशन कार्डों की जांच कर उनका प्रिंट निकाला गया है. इनमें 17 राशन कार्ड ऐसे पाए गए, जिनके लाभुक दोनों जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकान में अलग-अलग कार्ड बनवा कर राशन कार्ड उठाव करते हैं.
जन वितरण प्रणाली विक्रेता सीता आजीविका सखी मंडल ग्राम ललगड़ा को दुकान संचालन में लापरवाही अद्यतन प्रतिवेदन देने में स्वेच्छाचारी, राशन कार्ड रखने एवं आधार सीडिंग करने में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने की अनुशंसा की गई है. इसके अलावा विक्रेता समूह सीता आजीविका सखी मंडल की दुकान के आवंटन को ग्लोबल बोर्ड महिला स्वंय सहायता समूह ग्राम रिसियपा की दुकान के साथ संबंध करने की अनुशंसा की गई है.