ETV Bharat / state

बच्चे को रौंदने वाले ड्राइवर को ग्रामीणों ने पीटा, घायलों का चल रहा MMCH में इलाज - Palamu news

पलामू में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बच्चों को रौंद दिया. इस घटना में चार बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.

Scorpio driver was beaten up by villagers
बच्चे को रौंदने वाले ड्राइवर को ग्रामीणों ने पीटा
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:28 AM IST

पलामूः तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बच्चों को रौंद दिया. इस घटना में चार बच्चों की मौत हो गई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने जमकर लात घूंसे से पिटाई की है, जिससे ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

यह भी पढ़ेंः पलामू में रफ्तार का कहर, 4 बच्चों समेत 5 की मौत

घटना गुरुवार की शाम 8 बजे नौडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ के पास घटी है. घटना में मरने वाले बच्चों की उम्र 14 से 16 साल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में आशीष कुमार चंद्रवंशी, नीतीश कुमार, फिरोज अंसारी और विवेक कुमार शामिल हैं. इसके अलावे गौरव कुमार घायल है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. ये सभी बच्चे विशनपुर गांव के ही रहने वाले थे. वहीं, ड्राइवर का नाम सलीम खान है, जो बिहार के गया जिले के डुमरिया का रहने वाला है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ड्राइवर के साथ साथ अन्य घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि गया के व्यक्ति ने कुछ महीना पहले सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदा है. इससे पहले इस स्कॉर्पियो का मालिक कोडरमा के व्यक्ति था. पुलिस ने बताया कि स्कोर्पियो छतरपुर से डुमरिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान दुर्घटना हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि विशुनपुर के रहने वाले अरविंद मिश्र के बेटे का मुहजुठी कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में गांव के बच्चे शामिल हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बच्चों के झुंड को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही चार बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पलामूः तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बच्चों को रौंद दिया. इस घटना में चार बच्चों की मौत हो गई है और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कार्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने जमकर लात घूंसे से पिटाई की है, जिससे ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

यह भी पढ़ेंः पलामू में रफ्तार का कहर, 4 बच्चों समेत 5 की मौत

घटना गुरुवार की शाम 8 बजे नौडीहा थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ के पास घटी है. घटना में मरने वाले बच्चों की उम्र 14 से 16 साल है. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में आशीष कुमार चंद्रवंशी, नीतीश कुमार, फिरोज अंसारी और विवेक कुमार शामिल हैं. इसके अलावे गौरव कुमार घायल है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. ये सभी बच्चे विशनपुर गांव के ही रहने वाले थे. वहीं, ड्राइवर का नाम सलीम खान है, जो बिहार के गया जिले के डुमरिया का रहने वाला है.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ड्राइवर के साथ साथ अन्य घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि गया के व्यक्ति ने कुछ महीना पहले सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो खरीदा है. इससे पहले इस स्कॉर्पियो का मालिक कोडरमा के व्यक्ति था. पुलिस ने बताया कि स्कोर्पियो छतरपुर से डुमरिया की ओर जा रही थी. इसी दौरान दुर्घटना हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि विशुनपुर के रहने वाले अरविंद मिश्र के बेटे का मुहजुठी कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में गांव के बच्चे शामिल हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बच्चों के झुंड को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही चार बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.