पलामू: पलामू में सोमवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. डीसी शशि रंजन ने विशेष केंद्रीय सहायता से मिलने वाली राशि की समीक्षा की. वहीं, मनरेगा में बड़ी कार्रवाई की. बाल गृह में पहुंचे बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया.
पलामू में साइंस पार्क बनाया जाएगा, जबकि हरिहरगंज के इलाके को ई मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा. पलामू के एक गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा. इस संबंध में सोमवार को पलामू डीसी शशि रंजन ने हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता से मिलने वाली राशि को खर्च करने को लेकर समीक्षा की गई. बैठक में कहा गया कि पलामू के 20 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा. सभी स्कूल प्लस टू स्तर के होंगे. जबकि हर एक पंचायत में एक एक आंगनबाड़ी को मॉडल बनाया जाएगा. बैठक में एसपी संजीव कुमार, डीएफओ राहुल कुमार, सीआरपीएफ के टूआइसी राजीव कुमार झा और डीडीसी शेखर जमुआर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम पर देवघर पुलिस का कसता शिकंजा, 14 अपराधी गिरफ्तार
मनरेगा में मशीन का हुआ इस्तेमाल, बीडीओ बीपीओ समेत आठ से होगी वसूली
बिश्रामपुर प्रखंड के बघमनवा पंचायत में मनरेगा की योजना में मशीन का इस्तेमाल किया गया है. मामले में शिकायत मिलने के बाद डीसी शशि रंजन ने योजना को रद्द करते हुए राशि की वसूली की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दिया है. डीसी का आदेश मिलने के बाद डीडीसी शेखर जमुआर ने मामले में बीडीओ, बीपीओ, मेठ, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जूनियर इंजीनियर मुखिया से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. इसके साथ ही एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. एक सप्ताह के अंदर सभी से पैसे की वसूली भी होगी.
बाल गृह में बच्चों के बीच बांटी गई मिठाई
पलामू में बाल गृह की शुरुआत हो गई है. शशि रंजन ने बाल गृह में रहने वाले सभी बच्चों को सोमवार को मिठाई भिजवाई और सभी के बीच वितरण कराया.