ETV Bharat / state

बिहार के सेल्स मैन की पलामू में डूब कर मौत, छानबीन में जुटी पुलिस - पलामू में डूबने से मौत

पलामू में बिहार के सेल्स मैन की डूबने से मौत हो गई है. बिहार के रोहतास के रहने वाले पंकज कुमार अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए थे, जहां ये हादसा हो गया.

Sales man of Bihar drowned in Palamu
Sales man of Bihar drowned in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 5:23 PM IST

पलामू: बिहार के सेल्समैन की पलामू में डूब कर मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. मृतक सेल्समैन पंकज कुमार बिहार के रोहतास के दरिहट का रहने वाला है. यह घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के गुरियाही के इलाके की है.

ये भी पढ़ें- दुमका में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में गिरा, तीन मजदूर नीचे दबे, मौत की जताई जा रही आशंका

दरअसल, पंकज कुमार अपने दोस्तों के साथ गुरियाही तालाब में नहाने गया था. इसी क्रम में वह डूबने लगा. पंकज के साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे बाहर निकाला. पंकज को दोस्तों ने इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस एवं दोस्तों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन पलामू पहुंच गए हैं. मृतक के भाई विकास कुमार ने पुलिस को फर्द बयान दिया है जिसमें तालाब में डूबने से मौत की बात कही गई है. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजनों के फर्द बयान और आवेदन के आधार पर पुलिस मामले में आगे के अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव भेजा जाएगा. मृतक मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के गुरियाही में किराया के मकान में रहता था और एक निजी कंपनी में सेल्स मैन का काम करता था. वह पिछले कई महीनों से पलामू में रह रहा था.

पलामू: बिहार के सेल्समैन की पलामू में डूब कर मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के दोस्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. मृतक सेल्समैन पंकज कुमार बिहार के रोहतास के दरिहट का रहने वाला है. यह घटना पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के गुरियाही के इलाके की है.

ये भी पढ़ें- दुमका में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गड्ढे में गिरा, तीन मजदूर नीचे दबे, मौत की जताई जा रही आशंका

दरअसल, पंकज कुमार अपने दोस्तों के साथ गुरियाही तालाब में नहाने गया था. इसी क्रम में वह डूबने लगा. पंकज के साथ मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे बाहर निकाला. पंकज को दोस्तों ने इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस एवं दोस्तों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन पलामू पहुंच गए हैं. मृतक के भाई विकास कुमार ने पुलिस को फर्द बयान दिया है जिसमें तालाब में डूबने से मौत की बात कही गई है. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजनों के फर्द बयान और आवेदन के आधार पर पुलिस मामले में आगे के अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव भेजा जाएगा. मृतक मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के गुरियाही में किराया के मकान में रहता था और एक निजी कंपनी में सेल्स मैन का काम करता था. वह पिछले कई महीनों से पलामू में रह रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.