पलामू: कोविड 19 का प्रकोप पूरे झारखंड में बढ़ने लगा है. पलामू में नवंबर 2020 से मार्च 2021 के बीच एक भी कोविड का मरीज नहीं मिला, लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक कोविड-19 के एक दर्जन मरीज मिल चुके हैं. हालांकि, प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए पूरे जिले में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी है. कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन कोविड 19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन लोग बेहद ही कम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन के 94 हजार डोज बर्बाद, फिर भी सराहना के काबिल, आखिर कैसे ?
70 प्रतिशत तक घट गई है मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री
कोविड 19 के शुरुआती दौर में बाजारों में मास्क और सेनेटाइजर मिल नहीं रहे थे, लेकिन पिछले छह महीनों में मास्क और सेनेटाइजर के 70 प्रतिशत से भी अधिक खरीदार घट गए हैं. कोविड 19 काल में नवंबर 2020 तक पलामू में 4 करोड़ रुपये के सेनेटाइजर और मास्क का कारोबार हुआ था, लेकिन 2021 में अभी तक 20 लाख का भी कारोबार नहीं हुआ है. मेडिकल दुकानदार प्रिंस कुमार बताते है कि लोग मास्क और सेनेटाइजर बेहद कम खरीदने के लिए आ रहे हैं. लोग कोविड 19 के गाइडलाइन का भी पालन नहीं कर रहे हैं. मना करने के बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं.
पलामू पुलिस उठा सकती है सख्त कदम
कोविड-19 के गाइडलाइन के पालन को लेकर पलामू पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से अपील जारी की है. पलामू एसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह करें. सब के सहयोग से हालात में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि अगर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं तो प्रशासनिक स्तर पर सख्त कदम उठाया जा सकता है. वहीं, पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी बताते हैं कि कोविड 19 के नियमों के तहत मास्क पहनना और डिस्टेंस को मेंटेन करना जरूरी है. वैक्सीन लेने के बाद भी लोग मास्क पहने और डिस्टेंस का पालन करें.