पलामूः जिला में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के धुसरुआ गांव में मिट्टी धंसने से सुगिया देवी नामक एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. सुगिया देवी अपने घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने धुसरुआ गांव गई हुई थी. मिट्टी निकालने के क्रम में पूरा टीला उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुगिया देवी पिपरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव की रहने वाली थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- पलामू: हुसैनाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, सफाईकर्मी को लगा पहला टीका
गोली चलने की आवाज से परेशान रही पुलिस
टाउन थाना क्षेत्र के रेडमा छेचानी टोला के इलाके में गोली चलने की अफवाह से पुलिस परेशान रही. पुलिस को सूचना मिली थी कि छेचानी टोला के इलाके में जमीन विवाद में गोली चली है. मामले की सत्यापन के लिए पुलिस इलाके में गई लेकि इसकी पुष्टि नहीं हुई.