पलामू: जिले में सड़कों पर अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपकी थोड़ी से गलतियां या चूक आपको परेशानी में डाल सकता है. ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic System) में सुधार और अपराध पर नकेल कसने के लिए पलामू पुलिस (Palamu Police) ने कुछ गाइडलाइन जारी किया है. गाइडलाइन का उल्लंघन (Violation of Guideline) पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है, या वाहनों को जब्त किया जा सकता है. रविवार से पुलिस ने जारी गाइडलाइन के नियमों को लागू कर दिया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पूरे गाइडलाइन को तैयार किया गया है.
इसे भी पढे़ं: पलामू में अपराधियों और उसके समर्थकों की तैयार होगी जन्म कुंडली, जिले में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय
तैयार किए गए है कई चेकपोस्ट
जिले में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर कई चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदनीनगर से गुजरने वाली सभी सड़कों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस के जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि लोगों को हर हाल में ड्राइविंग के दौरान लाइसेंस को रखना होगा, इस दौरान सभी जरूरी कागजात और बीमा के कागजात आवश्यक रूप से चेक किए जाएंगे, वाहन अगर नई है तो भी उसपर नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए.
अपराध पर नकेल और ट्रैफिक में होगा सुधार
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से कहा कि अपराध पर नकेल और ट्रैफिक में सुधार को लेकर यह पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है, कि चोरी की बाइक या फर्जी नंबर के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. वहीं उन्होंने आम लोगों से वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करने की अपील की है. एसपी ने कहा कि पलामू के अभिभावक भी अपने बच्चों को वाहन देते समय सावधान रहें.
इसे भी पढे़ं: खूनी सड़क: हादसे में 2 दोस्तों की मौत, एक हफ्ते के अंदर 4 लोगों की गई जान
पलामू में हर सप्ताह सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत
पलामू में हर सप्ताह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो जाती है. 2021 में अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत में 80 प्रतिशत से भी अधिक बाइक दुर्घटना के मामले होते हैं. बाइक दुर्घटनाओं में अधिकतर लोग हेलमेट नहीं लगाने का कारण मौत का शिकार होते हैं.