पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो कोविड मरीज के मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई की और जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद नाराज स्वास्थ्यकर्मी कुछ देर के लिए हड़ताल पर चले गए थे. बाद में डीडीसी शेखर जमुआर, एसडीएम राजेश कुमार साह, सिविल सर्जन अनिल कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम दीपक कुमार में समझाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी काम पर लौटे. पिछले एक पखवाड़े में एमएमसीएच में मारपीट और हंगामा की तीसरी घटना है.
ये भी पढ़ें- 12 घंटे के अंदर MMCH में दूसरी बार स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट, हड़ताल पर गए कर्मी
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के रबदी और सदर थाना क्षेत्र के बड़कागांव की दो महिला कोविड-19 वार्ड में भर्ती थी. पाटन के महिला की मौत के बाद हंगामा शुरू हुआ. परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि लगातार ऑक्सीजन लेवल गिर रहा था, बुलाने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी देखने नहीं जा रहे थे.
परिजनों के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों ने जैसे ही इंजेक्शन दिया महिला की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने लाठी-डंडे से जमकर हंगामा किया और कंट्रोल रूम में तोड़फोड़ की. टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.