पलामू: रेलवे सुरक्षा बल के जवान की सतर्कता से एक महिला की जान बच गई है. महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी. इसी क्रम में वह गेट पर ही फंस गई. उसका शरीर का हिस्सा प्लेटफार्म पर था. महिला को देखते ही आरपीएफ जवान ने उसकी तरफ दौड़ लगाई और काफी हिम्मत के साथ उसकी जान बचाई. पूरी घटना डालटनगंज रेलवे स्टेशन की है. महिला मीरा देवी गढ़वा के सेमौरा गांव की रहने वाली है.
रेलवे लगातार ये प्रचार करता रहता है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश ना करें इससे हादसा हो सकता है. लेकिन कई लोग रेलवे की इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हैं और मुश्किल में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर. यहां बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर ट्रेन 03359 सुबह 10:03 बजे पर पहुंची थी. 10:07 बजे पर ट्रेन खुल गई थी. चलती ट्रेन से मीरा देवी नाम की महिला उतरने की कोशिश कर रही थी. इसी क्रम में खतरनाक तरीके से प्लेटफार्म पर घिसटाने ने लगी.
महिला को ट्रेन से खतरनाक तरीके से फंसे हुए देखकर मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान अर्जुन प्रसाद और श्रीनाथ राम ने दौड़ लगाई और बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए महिला की जान बचाई. पूरी घटना डालटनगंज रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. दोनों जवानों के सूझबूझ बहादुर के कारण बुजुर्ग महिला मीरा देवी की जान बच पाई है. महिला को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी है.
महिला को बचाने में यात्रियों ने भी भूमिका निभाई है. महिला ट्रेन डालटनगंज जा रही थी इसी क्रम में वह उतरना भूल गई. ट्रेन खुलने के दौरान उसे पता चला कि ट्रेन खुलने वाली है. इसी क्रम में वह ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी और गेट पर फंस गई. यात्री के सहारे पर गेट को घिसटाने लगी थी, इसी क्रम में आरपीएफ के जवानों की नजर पड़ी और उन्होंने दौड़ कर महिला को बचाया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि जवानों ने सूझ बूझ दिखाते हुए महिला की जान बचाई है.
ये भी पढ़ें:
भगवान की दूत बनकर आई महिला आरपीएफ जवान, तिनसुखिया एक्सप्रेस से गिरे यात्री की बचाई जान
आरपीएफ ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरुकता अभियान, लोगों से नियम पालन करने की अपील
आरपीएफ ने नदी की बीच धारा से युवक का किया रेस्क्यू, चलती ट्रेन से बीच नदी में गिर गया था युवक