ETV Bharat / state

PNB में डकैती का प्रयास, बैंककर्मी ने बजाया सायरन तो डकैतों ने की फायरिंग - पलामू न्यूज

पलामू के पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का प्रयास किया गया है. डकैत जैसे ही बैंक के अंदर घुसे बैंककर्मी ने सायरन बजा दिया. जिसके बाद डकैतों ने हवा में तीन से चार राउंड फायरिंग भी की. हालांकि डकैत भागने में कामयाब रहे.

बैंक में डकैती की कोशिश
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 6:29 PM IST

पलामूः जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के बसडीहा शाखा में डकैती का असफल प्रयास किया गया है. डकैती की घटना को अंजाम देने में असफल होने पर डकैतों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग भी की है. वहीं, डकैतों ने बैंक के चपरासी सुरेश उरांव को बंदूक के बट से पिटाई की है. जिससे वो जख्मी हो गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- महिला शिक्षिका को सर्किट हाउस बुलाता था यह विधायक, अब आरोपों से किया इंकार

घटना के बाद पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि 5 बाइक सवार डकैत पहुंचे थे. डकैत जैसे ही बैंक के अंदर दाखिल हुए और बैंक को लूटने का प्रयास किया. बैंककर्मी ने सायरन बजा दिया. सायरन की आवाज सुन डकैत भाग गए. इस दौरान 3 से 4 राउंड फायरिंग भी किया गया. सायरन की आवाज सुनकर ग्रामीण जमा होने लगे. एसपी ने बताया कि घटना के बाद जिले के इलाको को सील कर दिया गया. पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

पलामूः जिले के पांकी थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के बसडीहा शाखा में डकैती का असफल प्रयास किया गया है. डकैती की घटना को अंजाम देने में असफल होने पर डकैतों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग भी की है. वहीं, डकैतों ने बैंक के चपरासी सुरेश उरांव को बंदूक के बट से पिटाई की है. जिससे वो जख्मी हो गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- महिला शिक्षिका को सर्किट हाउस बुलाता था यह विधायक, अब आरोपों से किया इंकार

घटना के बाद पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि 5 बाइक सवार डकैत पहुंचे थे. डकैत जैसे ही बैंक के अंदर दाखिल हुए और बैंक को लूटने का प्रयास किया. बैंककर्मी ने सायरन बजा दिया. सायरन की आवाज सुन डकैत भाग गए. इस दौरान 3 से 4 राउंड फायरिंग भी किया गया. सायरन की आवाज सुनकर ग्रामीण जमा होने लगे. एसपी ने बताया कि घटना के बाद जिले के इलाको को सील कर दिया गया. पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है.

Intro:पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का असफल प्रयास, डकैतों ने किया फायरिंग नीरज कुमार । पलामू पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के बसडीहा शाखा में डकैती का असफल प्रयास किया गया। डकैती की घटना को अंजाम देने में असफल होने पर डकैतों ने तीन से चार राउंड फायरिंग भी की है। डकैतों ने बैंक के चपरासी सुरेश उरांव को बंदूक के बट से पिटाई की है, इस घटना में वे जख्मी हो गए है। घटना मंगलवार को शाम तीन बजे के करीब की है। पलामू एसपी इन्द्रजीत माहथा समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पंहुच गए है। एसपी इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि पांच की संख्या में बाइक सवार डकैत पंहुचे थे। डकैत जैसे ही बैंक के अंदर दाखिल हो कर लूट का प्रयास किया , बैंक कर्मियों ने सायरन बजा दिया। सायरन की आवाज सुन डकैत भाग गए इस दौरान दो से तीन राउंड फायरिंग भी किया। सायरन की आवाज सुन कर ग्रामीण जमा होने लगे थे। एसपी ने बताया कि घटना के बाद पलामू को सील कर दिया गया है। पुलिस कई इलाक़ो में छापेमारी कर रही है। note -photo send through whatsapp


Body:पलामू में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का असफल प्रयास, डकैतों ने किया फायरिंग


Conclusion:पलामू में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती का असफल प्रयास, डकैतों ने किया फायरिंग
Last Updated : Jun 19, 2019, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.