पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा (Accident in Palamu) हो गया है. जहां बोलेरो ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी पलामू के सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Palamu) के सुआ गांव के रहने वाले हैं. सभी लोग एक तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे, इसी क्रम में डाल्टनगंज-रांची रोड पर सतबरवा में टक्कर हो गई.
इसे भी पढ़ें: खूंटी में सड़क हादसाः दो कार आमने-सामने टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
भाजपा नेता के बेटी का था तिलक: यह हादसा सतबरवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 75 पर हुआ. जानकारी के अनुसार सुआ गांव के रहने वाले भाजपा नेता यदुवंशी सिंह की बेटी का तिलक लातेहार के दिन्दिर में हो रहा था. उसी तिलक समारोह से लोग वापस गांव आ रहे थे. गांव वापस आ रहे बोलेरो में नौ लोग सवार थे, तभी बोलेरो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस टक्कर में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, तीसरे की मौत नवजीवन अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. तीनों मृतक सोना सिंह, लोकनाथ सिंह और जोगेश्वर सिंह सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव के ही रहने वाले हैं.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी महेंद्र सिंह, दरबार सिंह, कृष्णा सिंह, यदुवंशी सिंह, जोगिंदर सिंह और बोलेरो ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से सुआ गांव में मातम का माहौल है.