पलामूः जिले में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे विधायक ने सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया था. पोस्टमार्टम के बाद हादसे के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- हादसों की रात! पलामू में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार की मौत, परिवार में पसरा मातम
गुरुवार को पलामू में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया. जिस समय यह दुर्घटना हुई उसी वक्त पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता रास्ते से गुजर रहे थे. विधायक ने सभी जख्मी को अस्पताल तक पहुंचा और इलाज के बारे में जानकारी ली.
दो बाइक की टक्कर में सोनू कुमार नामक युवक की मौत हो गई. मृतक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जैतुखाड़ का रहने वाला है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सदर थाना क्षेत्र के जमुने में ग्रामीणों ने डालटनगंज पांकी रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की.
इस दुर्घटना में जख्मी दो युवक जैतुखाड़ के रहने वाले हैं जबकि दो चैनपुर के रहने वाले हैं. सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि लोगों ने रोड जाम को हटा लिया गया है और इसको लेकर ग्रामीणों से बातचीत की गई है.