ETV Bharat / state

पलामू में सड़क दुर्घटनाः दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, विधायक ने सभी जख्मी को पहुंचाया था अस्पताल

पलामू में सड़क दुर्घटना हुई है. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हुए. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया था. Youth died in road accident in Palamu.

Road accident in Palamu youth died in collision between two bikes
पलामू में सड़क दुर्घटना
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 7:38 AM IST

पलामूः जिले में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे विधायक ने सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया था. पोस्टमार्टम के बाद हादसे के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- हादसों की रात! पलामू में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार की मौत, परिवार में पसरा मातम

गुरुवार को पलामू में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया. जिस समय यह दुर्घटना हुई उसी वक्त पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता रास्ते से गुजर रहे थे. विधायक ने सभी जख्मी को अस्पताल तक पहुंचा और इलाज के बारे में जानकारी ली.

दो बाइक की टक्कर में सोनू कुमार नामक युवक की मौत हो गई. मृतक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जैतुखाड़ का रहने वाला है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सदर थाना क्षेत्र के जमुने में ग्रामीणों ने डालटनगंज पांकी रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की.

इस दुर्घटना में जख्मी दो युवक जैतुखाड़ के रहने वाले हैं जबकि दो चैनपुर के रहने वाले हैं. सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि लोगों ने रोड जाम को हटा लिया गया है और इसको लेकर ग्रामीणों से बातचीत की गई है.

पलामूः जिले में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और चार लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे विधायक ने सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया था. पोस्टमार्टम के बाद हादसे के विरोध में लोगों ने रोड जाम कर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- हादसों की रात! पलामू में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार की मौत, परिवार में पसरा मातम

गुरुवार को पलामू में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी जख्मी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में किया गया. जिस समय यह दुर्घटना हुई उसी वक्त पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता रास्ते से गुजर रहे थे. विधायक ने सभी जख्मी को अस्पताल तक पहुंचा और इलाज के बारे में जानकारी ली.

दो बाइक की टक्कर में सोनू कुमार नामक युवक की मौत हो गई. मृतक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जैतुखाड़ का रहने वाला है. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सदर थाना क्षेत्र के जमुने में ग्रामीणों ने डालटनगंज पांकी रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की.

इस दुर्घटना में जख्मी दो युवक जैतुखाड़ के रहने वाले हैं जबकि दो चैनपुर के रहने वाले हैं. सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया. सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि लोगों ने रोड जाम को हटा लिया गया है और इसको लेकर ग्रामीणों से बातचीत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.