पलामू: पांकी थाना क्षेत्र इलाके में सगालिम के पिरी मोड़ के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक ट्रक ने बाइक सवार नाबालिगों को रौंद दिया है. हादसे में बाइक पर सवार दोनों नाबालिगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद ट्रक के ड्राइवर को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया है. जबकि सह चालक फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: धनबाद में ट्रक और कार की टक्कर, 10 लोग घायल, दो की स्थिति नाजुक
हादसे के बाद पांकी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि नाबालिकों को पहचान नहीं हो पाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नाबालिग आसपास ही रहते हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि डालटनगंज पांकी रोड पर जैसे ही ट्रक ने बाइक को रौंदा. वहां ग्रामीण पहुंच गए और ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है. हालांकि लोगों की भीड़ को देखकर खलासी वहां से फरार हो गया. ड्राइवर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसे मुखिया के पास रखा था. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में दोनों नाबालिगों की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल उनके पहचान की कोशिश की जा रही है. बाइक के नंबर के आधार पर दोनों ने मालिकों की पहचान की कोशिश की जा रही है.