ETV Bharat / state

तीन दिनों तक पलामू में लगेगी लालू की चौपाल, बिहार के विधायकों ने बुक कराया होटल

तीन दिनों तक झारखंड के पलामू में लालू की चौपाल लगेगी. इसे लेकर बिहार के विधायकों ने होटल में कमरा बुक कराना शुरू कर दिया है.

RJD supremo Lalu Yadav Palamu visit
RJD supremo Lalu Yadav Palamu visit
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 5:47 PM IST

पलामू: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव की चौपाल पलामू में तीन दिनों तक लगेगी. इसके लिए पार्टी और प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरु हो गई है. होटलों में कमरे बुक होने लगे हैं. दरअसल, लालू प्रसाद यादव छह जून से तीन दिनों तक पलामू में रहेंगे. लालू प्रसाद यादव सात जून को पूरे दिन पलामू परिसदन में गुजारेंगे. जबकि वे आठ जून को है आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेश होंगे.

ये भी पढ़ें- 8 जून को लालू प्रसाद यादव की पलामू कोर्ट में पेशी, जानें क्या है मामला


लालू प्रसाद यादव 6 जून की शाम चार बजे के करीब हेलीकॉप्टर से पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर उतरेंगे उसके बाद वे परिसदन जाएंगे, परिसदन में ही वे पूरी रात बिताएंगे. लालू यादव के आगमन को लेकर पलामू पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है. पलामू कोर्ट परिसर और हवाई अड्डा के इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की योजना बनाई गई है. पलामू परिसदन का भवन लालू प्रसाद यादव के नाम पर बुक किया गया है. लालू यादव के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव की भी आने की उम्मीद है.


बिहार के राजद नेताओ और विधायकों ने बुक करवाया होटल में कमरा: लालू प्रसाद यादव के पलामू आगमन को लेकर बिहार के राजद नेताओं ने अभी से ही पलामू के होटलों में कमरे बुक करवाना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार बिहार के 18 विधायकों ने विभिन्न होटलों में कमरा बुक करवाया है. लालू यादव के आगमन को लेकर पलामू राजद ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. परिसदन में राजद अपनी तरफ से टेंट लगवा रहा है, ताकि लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने वाले लोग वहां इंतजार कर सकें.

पलामू: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव की चौपाल पलामू में तीन दिनों तक लगेगी. इसके लिए पार्टी और प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरु हो गई है. होटलों में कमरे बुक होने लगे हैं. दरअसल, लालू प्रसाद यादव छह जून से तीन दिनों तक पलामू में रहेंगे. लालू प्रसाद यादव सात जून को पूरे दिन पलामू परिसदन में गुजारेंगे. जबकि वे आठ जून को है आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेश होंगे.

ये भी पढ़ें- 8 जून को लालू प्रसाद यादव की पलामू कोर्ट में पेशी, जानें क्या है मामला


लालू प्रसाद यादव 6 जून की शाम चार बजे के करीब हेलीकॉप्टर से पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर उतरेंगे उसके बाद वे परिसदन जाएंगे, परिसदन में ही वे पूरी रात बिताएंगे. लालू यादव के आगमन को लेकर पलामू पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है. पलामू कोर्ट परिसर और हवाई अड्डा के इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की योजना बनाई गई है. पलामू परिसदन का भवन लालू प्रसाद यादव के नाम पर बुक किया गया है. लालू यादव के साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव की भी आने की उम्मीद है.


बिहार के राजद नेताओ और विधायकों ने बुक करवाया होटल में कमरा: लालू प्रसाद यादव के पलामू आगमन को लेकर बिहार के राजद नेताओं ने अभी से ही पलामू के होटलों में कमरे बुक करवाना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार बिहार के 18 विधायकों ने विभिन्न होटलों में कमरा बुक करवाया है. लालू यादव के आगमन को लेकर पलामू राजद ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. परिसदन में राजद अपनी तरफ से टेंट लगवा रहा है, ताकि लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने वाले लोग वहां इंतजार कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.