पलामू: निजी स्कूल में छात्रों को एक लाइन में खड़ा कर बेरहमी से पिटाई करने के मामले में शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं इस मामले में सीडब्ल्यूसी ने भी संज्ञान लिया है. दरसअल, पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने करीब तीन दर्जन के छात्रों को लाइन में खड़ा कर के पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद छात्रों के परिजन सतबरवा थाना पहुंचे थे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
इस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले में शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं मामले में सीडब्ल्यूसी ने भी संज्ञान लिया है. पुलिस से जानकारी मांगी गई है. दरअसल, अंतिम सोमवारी के मौके पर लहलहे में कलश यात्रा निकाली गई थी. कलश यात्रा में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ-साथ गांव के स्कूली बच्चे भी शामिल हुए थे. कलश यात्रा में शामिल होने के कारण बच्चे सोमवार को स्कूल नहीं गए थे. मंगलवार को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को एक साथ लाइन में खड़ा कर दिया और छड़ी से सभी छात्रों की पिटाई कर दी.
प्रिंसिपल ने करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों की पिटाई स्कूल में की थी. स्कूल से लौटने के बाद छात्रों ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद सभी छात्रों के परिजन एकजुट हुए और मंगलवार की देर शाम सतबरवा थाना पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस को एक लिखित आवेदन भी दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि यह निजी स्कूल का मामला है. उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है. वहीं सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को थाना बुलाया गया है. आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है.