पलामू: हेमंत सोरेन सरकार की बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा पर पलामू में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पलामू में पिछले एक महीने में 500 से अधिक बेरोजगारों ने अपना निबंधन करवाया है.
ये भी देखें- सरकार बदली, लेकिन नहीं बदला राशन डीलरों का मनमाना रवैया, लाभुक हलकान
विभाग में प्रतिदिन 20 से 25 युवक निबंधन के लिए पंहुच रहे हैं. पलामू में ग्रेजुएट बेरोजगारों का निबंधन हो रहा है, जबकि इससे अधिक शिक्षा वाले का रांची में निबंधन होगा. हेमंत सोरेन ने चुनावी घोषणा पत्र में ग्रेजुएट बेरोजगारों को पांच हजार जबकि इससे अधिक शिक्षा वाले को सात हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी. इसके लिए पलामू श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने बेरोजगारों की सूची तैयार करना शुरू कर दी है.