पलामूः धनबाद रेल डिवीजन के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सासाराम से रांची जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म की जगह मेन लाइन में खड़ी हो गई. मेन रेल लाइन के अगल-बगल लूप लाइन है जिसे प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के नाम से जाना जाता है. ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों को चढ़ने उतरने को लेकर अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों को चढ़ने और उतरने में चोट भी लगी है और वे जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Palamu News: बिना टिकट पकड़े गए अंचल निरीक्षक, टीटीई से करने लगे बहस
दरअसल सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर रूकती है. प्लेटफार्म नंबर एक की जगह ट्रेन मेन लाइन पर रुकी. मेन लाइन से प्लेटफार्म नंबर एक या दो पर जाने के लिए 3 से 4 फीट की ऊंचाई है और कहीं भी एक दूसरे से जुड़ा नहीं है. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ा जा रहा है. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एनआई का वर्क चल रहा है, तीसरी रेल लाइन को भी मुख्य लाइन से जोड़ा जा रहा है. जिस कारण ट्रेन को प्लेटफार्म पर खड़ा नहीं किया जा सका. समस्या का समाधान किया जा रहा है.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि कई ट्रेनों को मेन लाइन पर खड़ा किया जाएगा. ट्रेन को खड़ा करने से पहले अप और डाउन दोनों लाइन पर किसी भी तरह की ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. ट्रेन के गुजरने के बाद ही दोनों रेल लाइन पर परिचालन को सामान्य किया जा रहा है. लगातार अनाउंस किया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर 27 जुलाई तक एनआई का कार्य होना है, सिग्नल सिस्टम को स्टेशन के नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है.