पलामूः फायरिंग, लूट समेत कई गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई कांडों का खुलासा किया है. पलामू के चैनपुर थाना में रामगढ़ थाना की पुलिस ने छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अपराधियों ने आठ जुलाई को मारी थी एक शख्स को गोलीः दरअसल, 8 जुलाई के पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में वेदप्रकाश नामक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी गई थी. वेद प्रकाश एक गोली कांड के मामले का गवाह है. वेद प्रकाश को राज सोनी उर्फ मोनू, मंदीप उर्फ मन्नू पासवान ने गोली मारी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंदीप उर्फ मन्नू पासवान को गिरफ्तार किया है. मंदीप ने गिरफ्तार होने के बाद कई कांडों का खुलासा किया है. मनु पासवान की निशानदेही पर पुलिस ने विक्रम यादव, अभिषेक कुमार, अजय मालाकार, विपुल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधी कई आपराधिक घटनाओं में रहे हैं शामिलः गिरफ्तार सभी आरोपी पलामू के विभिन्न इलाकों में सीएसपी लूटकांड, छिनतई, रोड लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले पंजाब नेशनल बैंक के पास करीब 66 हजार रुपए की छिनतई हुई थी. इस घटना को भी गिरफ्तार आरोपियों ने अंजाम दिया था. चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट हुई थी. गिरफ्तार आरोपी इस घटना में भी शामिल रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी पलामू के चैनपुर, टाउन और पड़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट का मोबाइल किया बरामदः पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल समेत कई सामग्री बरामद किया है. अपराधियों के खिलाफ छापेमारी में चैनपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे, रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.