ETV Bharat / state

माओवादियों के गढ़ में गरजे राजनाथ, कहा- वीर नहीं, गिद्ध गिनते हैं लाश

माओवादियों के गढ़ पलामू के हुसैनाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में पुलवामा, माओवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर गरजे और करीब 17 मिनट तक इसी पर बोलते रहे. उन्होंने कहा कि जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर मारा.

जनसभा में राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 4:42 PM IST

पलामू: माओवादियों के गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करीब 42 मिनट तक गरजते रहे. राजनाथ सिंह पलामू के हुसैनाबाद के अनुमंडलीय मैदान में दोपहर के करीब 12.42 में पहुंचे थे और 1.30 तक भाषण दिया.

जनसभा में राजनाथ सिंह

चुनावी जनसभा
जिस इलाके में राजनाथ सिंह भाषण दे रहे थे वह इलाका अति नक्सल प्रभावित हैं, वे हुसैनाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में पुलवामा, माओवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर गरजे और करीब 17 मिनट तक इसी पर बोलते रहे.

'इतनी गोली चलेगी की गिनी नहीं जाएगी'
राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर मारा. उन्होंने कहा कि लोग सबूत मांग रहे कि कितनों को मारा, लेकिन वीर कभी गिनते नहीं, गिद्ध गिना करते हैं. उन्होंने कहा कि एक दो को मारे तब न गिने, इतने सारे को मारे तो कैसे गिने. कुछ अंतरराष्ट्रीय कूटनीति होती है, जिस कारण आंकड़ा जाहिर नहीं किया जा सकता. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब वे सरकार में आए तभी बीएसएफ को निर्देश दिया कि पाकिस्तान के तरफ से गोली चलने पर सफेद झंडा नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि इतनी गोली चलेगी की गिनी नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी को चुनाव से हटने की धमकी, कहा- माओवादी और BJP के बीच हो चुका है समझौता

2022-23 तक माओवाद का खत्म होगा नामोनिशान
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माओवादियों के प्रभाव वाले इलाके में बोलते हुए कहा कि देश से 2022-23 तक माओवाद का नामोनिशान खत्म होगा. माओवादी विकास में बाधक है, जब तक सुरक्षित वातावरण नहीं होगा तब तक विकास नहीं होगा. देश में विकास के लिए सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि हिंसा की राजनीति नहीं चलेगी, देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

पलामू: माओवादियों के गढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करीब 42 मिनट तक गरजते रहे. राजनाथ सिंह पलामू के हुसैनाबाद के अनुमंडलीय मैदान में दोपहर के करीब 12.42 में पहुंचे थे और 1.30 तक भाषण दिया.

जनसभा में राजनाथ सिंह

चुनावी जनसभा
जिस इलाके में राजनाथ सिंह भाषण दे रहे थे वह इलाका अति नक्सल प्रभावित हैं, वे हुसैनाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में पुलवामा, माओवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर जमकर गरजे और करीब 17 मिनट तक इसी पर बोलते रहे.

'इतनी गोली चलेगी की गिनी नहीं जाएगी'
राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर मारा. उन्होंने कहा कि लोग सबूत मांग रहे कि कितनों को मारा, लेकिन वीर कभी गिनते नहीं, गिद्ध गिना करते हैं. उन्होंने कहा कि एक दो को मारे तब न गिने, इतने सारे को मारे तो कैसे गिने. कुछ अंतरराष्ट्रीय कूटनीति होती है, जिस कारण आंकड़ा जाहिर नहीं किया जा सकता. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब वे सरकार में आए तभी बीएसएफ को निर्देश दिया कि पाकिस्तान के तरफ से गोली चलने पर सफेद झंडा नहीं दिखाया जाएगा, बल्कि इतनी गोली चलेगी की गिनी नहीं जाएगी.

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी को चुनाव से हटने की धमकी, कहा- माओवादी और BJP के बीच हो चुका है समझौता

2022-23 तक माओवाद का खत्म होगा नामोनिशान
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माओवादियों के प्रभाव वाले इलाके में बोलते हुए कहा कि देश से 2022-23 तक माओवाद का नामोनिशान खत्म होगा. माओवादी विकास में बाधक है, जब तक सुरक्षित वातावरण नहीं होगा तब तक विकास नहीं होगा. देश में विकास के लिए सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि हिंसा की राजनीति नहीं चलेगी, देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Intro:माओवादियों के गढ़ में गरजे राजनाथ सिंह कहा वीर लाश नहीं गिनते बल्की गिद्ध लाश गिनते है, 2022-23 तक देश से माओवाद का खत्म होगा नामोनिशान

नीरज कुमार । पलामू

माओवादियों के गढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करीब 42 मिनट तक गरजते रहे। राजनाथ सिंह पलामू के हुसैनाबाद के अनुमंडलीय मैदान में दोपहर के करीब 12.42 में पंहुचे थे और 1.30 तक भाषण दिया, । जिस इलाके में राजनाथ सिंह भाषण दे रहे थे वह इलाका अतिनक्सल प्रभावित हैं, वे हुसैनाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पंहुचे थे। राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में पुलवामा, माओवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर जम कर गरजे और करीब 17 मिनट तक इसी पर बोलते रहे। राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानो ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर मारा । उन्होंने कहा कि लोग सबूत मांग रहे कि कितनो को मारा लेकिन वीर कभी गिनते नही, गिद्ध गिना करते है। उन्होंने कहा कि एक दो को मारे तब न गिने ,इतने सारे को मारे तो कैसे गिने। कुछ अंतरराष्ट्रीय कूटनीति होती है जिस कारण आंकड़ा जाहिर नही किया जा सकता। राजनाथ सिंह ने कहा कि जब वे सरकार में आए तभी बीएसएफ को निर्देश दिया कि पाकिस्तान के तरफ से गोली चलने पर सफेद झंडा नही दिखाया जाएगा बल्कि इतनी गोली चलेगी की गिनी नही जाएगी।


Body:2022 -23 तक से माओवाद का खत्म होगा नामोनिशान

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने माओमाओवादियों के प्रभाव वाले इलाके में बोलते हुए कहा कि देश से 2022-23 तक देश से माओवाद का नामो निशान खत्म होगा। माओवादी विकास में बाधक है, जब तक सुरक्षित वातावरण नही होगा तब तक विकास नही होगा। देश मे विकास के लिए सुरक्षा जरूरी है। उन्होने कहा कि हिंसा की राजनीति नही चलेगी, देश की सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाएगा।


Conclusion:माओवादियों के गढ़ में गरजे राजनाथ सिंह कहा वीर लाश नहीं गिनते बल्की गिद्ध लाश गिनते है, 2022-23 तक देश से माओवाद का खत्म होगा नामोनिशान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.