पलामू: अमृत भारत योजना के तहत झारखंड में 15 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है. जिसमें से छह रेलवे स्टेशन पलामू प्रमंडल के इलाके में है. यह इलाका नक्सल प्रभावित रहा है. अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के अगले दो वर्षों में कायाकल्प किया जाएगा. इसके तहत रेलवे की थर्ड लाइन को शुरू करने की योजना है. इसके साथ सभी रेलवे स्टेशनों पर एक्सीलरेटर, फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग रूम, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कार्य किया जाएगा साथ ही इस रूट की ट्रेनों की गति को बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बदलना पड़ा रूट, जानिए क्या है वजह
छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की योजना की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू प्रमंडल के रेल उपभोक्ताओं के साथ ऑनलाइन बातचीत भी करेंगे. अमृत भारत योजना के तहत झारखंड के धनबाद रेल डिवीजन के कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बरकाकाना, लातेहार, डालटनगंज ,गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, नगर उंटारी स्टेशनों के चयन किया गया है. जिसमें लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन और नगर उंटारी पलामू प्रमंडल में है.
रेलवे के पूर्व ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा ने बताया कि पलामू के इलाके के लिए एक साथ इतने रेलवे स्टेशनों का चयन अमृत भारत के लिए बड़ी बात है. इस इलाके को पिछड़ा माना जाता था, लेकिन इस इलाके में यात्री सुविधा बढ़ाई जा रही है, पीएम का ध्यान इलाके में रेलवे के विकास को लेकर है. अमृत भारत योजना के तहत रेलवे पलामू प्रमंडल में 130 करोड़ रुपए खर्च करेगी. जिसमें से करीब 30 करोड़ रुपये डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर खर्च किया जाना है. चयनित स्टेशनों पर फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
पलामू प्रमंडल रेल लाइन है नक्सल कॉरिडोर: धनबाद रेल डिवीजन में पलामू से जानेवाली रेल लाइन सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर के नाम से जाना जाता है. पलामू से गुजरा रेल लाइन नक्सल कॉरिडोर का हिस्सा है. नक्सल इतिहास में पहली बार माओवादियों ने इसी कॉरिडोर पर ट्रेन को हाईजैक किया था. 2004 से 2016 के बीच इलाके में रेल पर 124 से अधिक नक्सल हमले हुए हैं. पलामू प्रमंडल से राजधानी, गरीबरथ के साथ साथ 38 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं. डालटनगंज रेलवे स्टेशन धनबाद रेल डिवीजन का सार्वधिक आय वाला रेलवे स्टेशन है.