पलामूः धनबाद जेल में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है. घटना के बाद पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई. छापेमारी टीम में दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे. जेल में छापेमारी रविवार की रात 12 बजे के बाद की गई. बताते चलें कि पलामू सेंट्रल जेल में कुख्यात डॉन अमन साव बंद है.
छापेमारी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहींः प्रशासन और पुलिस की टीम ने करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक जेल में छापेमारी की. हालांकि इस दौरान पलामू सेंट्रल जेल से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं किया गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि छापेमारी के क्रम में जेल के अंदर से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. यह एक रूटीन छापेमारी थी.
पलामू जेल में बंद है कुख्यात अपराधी अमन सावः जानकारी के अनुसार पलामू सेंट्रल जेल में 1100 के करीब विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी बंद हैं. इसमें से कई कुख्यात नक्सली और कई कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं. कुख्यात डॉन अमन साव झारखंड में अपराध की दुनिया में बड़ा नाम है. अमन साव भी पलामू सेंट्रल जेल में बंद है.
तीन माह में चार बार पलामू जेल में हो चुकी है छापेमारीः पलामू सेंट्रल जेल में पिछले तीन महीने में चार बार छापेमारी हुई है. हालांकि इस छापेमारी में कुछ भी सामान बरामद नहीं हुआ है. छापेमारी में कुख्यात अपराधी अमन साव और अन्य कैदियों के सेल की स्पेशल तलाशी ली गई. जवानों और दंडाधिकारियों ने एक-एक वार्ड की तलाशी ली. इस दौरान अधिकारियों ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
छापेमारी टीम में ये थे शामिलः छापेमारी का नेतृत्व प्रशिक्षु आईएएस और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने किया. छापेमारी में एक दर्जन से अधिक दंडाधिकारी और 150 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
कुख्यात डॉन अमन साव पलामू सेंट्रल जेल में हुआ शिफ्ट, सीसीटीवी निगरानी के साथ स्पेशल सेल में रखा गया
पलामू सेंट्रल जेल में छापेमारी, कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं, मुलाकातियों पर खास नजर