ETV Bharat / state

पलामू में धूमधाम से मनेगा दाता पीर बक्श का सालाना उर्स, 21 मई को सजेगी कव्वाली की महफिल - झारखंड न्यूज

पलामू में कव्वाली की महफिल सजेगी. यह महफिल दाता पीर बख्स के सालाना उर्स के मौके पर सजेगी. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

Qawwali will be organized on May 21 in Palamu
Qawwali will be organized on May 21 in Palamu
author img

By

Published : May 17, 2023, 1:50 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद शहर स्थित दाता पीर बक्श का सालाना उर्स के मौके पर कव्वाली की शानदार महफिल सजेगी. यह महफिल 21 मई को सजेगी. जिसमें मशहूर कव्वाल शाहरुख साबरी और रीना परवीन के बीच मुकाबला होगा. इसकी जानकारी आयोजनकर्ता इब्राहिम सेठ ने दी.

उन्होंने बताया कि कव्वाल और कव्वाला दोनों के साथ इकरारनामा हो चुका है. उर्स के मौके पर 20 मई को जलसा का आयोजन किया जाएगा. जबकि हर एक वर्ष की तरह दूसरी रात 21 मई को शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि दाता पीर बक्श रह की मजार पर मांगी गई मन्नतें पूरी होती है.

समिति के संरक्षक एजाज हुसैन ने बताया कि इब्राहिम सेठ हैदरनगर के बलडिहरी गांव निवासी हैं. वह मुंबई में व्यापार करते हैं. दाता पीर बक्श रहमतुल्लाह अलैह जपला की मजार पर हर वर्ष उर्स के मौके पर पूरा समय देने के साथ साथ कव्वाली कार्यक्रम अपने निजी खर्च पर कराते हैं. इस बार भी उन्होंने कव्वाली कार्यक्रम के खर्च का जिम्मा लिया है.

कार्यक्रम के संयोजक सैयद शम्मू हुसैन ने बताया कि दाता नगर स्थित मैदान में कव्वाली का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अनुमंडल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व की तरह वॉलेंटियर भी पर्याप्त संख्या में रहेंगे. जिससे कि शांति के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन और अतिथियों को आमंत्रित करने की जवाबदेही एजाज हुसैन उर्फ छेदी, डॉ एजाज आलम, एसएम अकरम व सैयद शम्मू हुसैन को दी गई है. जल्द ही विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा.

पलामू: हुसैनाबाद शहर स्थित दाता पीर बक्श का सालाना उर्स के मौके पर कव्वाली की शानदार महफिल सजेगी. यह महफिल 21 मई को सजेगी. जिसमें मशहूर कव्वाल शाहरुख साबरी और रीना परवीन के बीच मुकाबला होगा. इसकी जानकारी आयोजनकर्ता इब्राहिम सेठ ने दी.

उन्होंने बताया कि कव्वाल और कव्वाला दोनों के साथ इकरारनामा हो चुका है. उर्स के मौके पर 20 मई को जलसा का आयोजन किया जाएगा. जबकि हर एक वर्ष की तरह दूसरी रात 21 मई को शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि दाता पीर बक्श रह की मजार पर मांगी गई मन्नतें पूरी होती है.

समिति के संरक्षक एजाज हुसैन ने बताया कि इब्राहिम सेठ हैदरनगर के बलडिहरी गांव निवासी हैं. वह मुंबई में व्यापार करते हैं. दाता पीर बक्श रहमतुल्लाह अलैह जपला की मजार पर हर वर्ष उर्स के मौके पर पूरा समय देने के साथ साथ कव्वाली कार्यक्रम अपने निजी खर्च पर कराते हैं. इस बार भी उन्होंने कव्वाली कार्यक्रम के खर्च का जिम्मा लिया है.

कार्यक्रम के संयोजक सैयद शम्मू हुसैन ने बताया कि दाता नगर स्थित मैदान में कव्वाली का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अनुमंडल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व की तरह वॉलेंटियर भी पर्याप्त संख्या में रहेंगे. जिससे कि शांति के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया जा सके. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन और अतिथियों को आमंत्रित करने की जवाबदेही एजाज हुसैन उर्फ छेदी, डॉ एजाज आलम, एसएम अकरम व सैयद शम्मू हुसैन को दी गई है. जल्द ही विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.